6 करोड़ 33 लाख का बजट प्रस्ताव जिला कलेक्टर को भेजा गया
चूरू। जिला कलेक्टर अभिषेक सुराना के निर्देश पर गुरुवार को चूरू उपखंड कार्यालय में एसडीएम बृजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों का नुकसान और आवश्यक मरम्मत कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।बैठक में सभी प्रस्तावों पर चर्चा के बाद कुल ₹6 करोड़ 33 लाख का बजट प्रस्ताव जिला कलेक्टर को भेजा गया है। एसडीएम बृजेंद्र सिंह ने बताया कि 31 अगस्त और 1 सितंबर को चूरू उपखंड में एसडीआरएफ के नियमानुसार अतिवृष्टि हुई थी, जिससे सामुदायिक भवन, सड़कें, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत कई सार्वजनिक भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं।उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन करने के लिए ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार उपखंड क्षेत्र के 151 स्कूलों को अतिवृष्टि से नुकसान पहुंचा है। वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़कों की मरम्मत व पुनर्निर्माण के लिए ₹1 करोड़ का प्रस्ताव रखा। बीडीओ कार्यालय ने ₹85 लाख और बीसीओएम ने स्वास्थ्य केंद्रों की मरम्मत और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के लिए करीब ₹60 लाख की आवश्यकता जताई है।एसडीएम बृजेंद्र सिंह ने कहा कि इस प्रस्ताव के आधार पर जल्द ही प्रभावित भवनों और ढांचों की मरम्मत कर आम जनता को राहत प्रदान की जाएगी।
NSUI का चूरू में कुलपति के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन | लोहिया कॉलेज में छात्रों का अनोखा विरोध | Churu News
चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |
राहुल गांधी का पुतला दहन | चूरू में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन | Modi की माँ पर टिप्पणी का विरोध
चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या
गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री