न्याय मित्र केके गुप्ता ने किया नवलगढ़ का दौरा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0
7

नवलगढ़। स्थायी एवं अनवरत लोक अदालत द्वारा नियुक्त न्याय मित्र एवं स्वच्छता अभियान के पूर्व ब्रांड एंबेसडर केके गुप्ता ने नवलगढ़ शहर का दौरा कर नगरपालिका कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर गुप्ता ने नगर पालिका स्टाफ, सीवरेज, ड्रेनेज परियोजना के अधिकारियों के साथ भी चर्चा की। बैठक में केके गुप्ता द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण की क्रियान्विति के लिए निर्देश प्रदान किए गए। प्रदत्त निर्देशानुसार नवलगढ़ शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाए जाने के लिए पोलिथीन हटाओ जीवन बचाओ अभियान की निरंतरता में नगरपालिका नवलगढ़ द्वारा रामदेवजी महाराज के लक्खी में स्टॉल लगाकर कपड़े से निर्मित कैरी बैग का निशुल्क वितरण किया गया है। ईओ कंवरपाल सिंह द्वारा लोक देवता बाबा रामसा पीर के लक्खी मेले में पधारे सभी भक्तजनों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए आमजन एवं श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि हम सब ने ठाना है नवलगढ़ शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाना है। इसी अभियान को निरंतर जारी रखा जाएगा। जिससे संभावित महामारियों से बचा जा सके।

गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here