एलआईसी का 69वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया

0
5

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का 69वां स्थापना दिवस झुंझुनूं जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एलआईसी शाखा एवं एसओ सीएलए शाखा में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए। शाखा प्रबंधक ललित मीणा ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर एलआईसी द्वारा पूरे सप्ताह को बीमा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान ग्राहकों को लाभान्वित करने एवं सामाजिक उत्थान के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस मौके पर मंडल के प्रतिनिधि डिप्टी मैनेजर सीएलआईए अशोक कुमार सैनी, प्रशासनिक अधिकारी धनेंद्र सांखला, सीएलआईए नरेंद्र भेड़ा, कैलाश शर्मा, पवन सैनी, राजकुमार ढाका, सुभाष कुमावत, प्रमोद चोटिया, अशोक बराला, संजय कुलहरी सहित अन्य अभिकर्ता उपस्थित रहे।

गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here