स्टेट कमिश्नर स्काउट ने किया आकस्मिक विजिट
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में संचालित सात दिवसीय स्काउटर गाइडर प्रशिक्षण शिविर का आकस्मिक विजिट स्टेट कमिश्नर एवं पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरपी सिंह ने आकस्मिक विजिट किया। इस दौरान स्टेट कमिश्नर सिंह ने स्काउट गाइड द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण का गहनता से निरीक्षण किया। यहां की मूलभूत सुविधाएं एवं कार्यालय संस्थापन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए संपूर्ण राजस्थान में उच्च स्तर का कार्य करने को प्रेरित किया। इस अवसर पर आरपी सिंह ने कहा कि राजस्थान प्रदेश में स्काउट गाइड के माध्यम से रचनात्मक कार्य किए जा रहे हैं तथा झुंझुनूं जिले में विशेष तरीके से सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते हुए स्काउट गाइड अपनी अहम भूमिका बनाए हुए हैं। सिंह पूर्व में झुंझुनू जिले में पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। उन्होंने स्काउट्स गाइड्स को मिनी आर्मी बताते हुए कहा कि समाज में इस संगठन की महत्ती भूमिका है। यहां चरित्र निर्माण व संस्कारों की शिक्षा दी जाती है। सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरपी सिंह के आगमन पर छात्रा अध्यापिकाओं द्वारा तिलक एवं गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत करते हुए स्वागत किया तथा चतुर्थ दिवस का ध्वजारोहण स्टेट कमिश्नर आरपी सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर इंदिरा गांधी बालिका निकेतन शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय अरड़ावता की छात्रा अध्यापिकाओं ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसकी अतिथियों द्वारा मुक्त कंठ से सराहना की गई। लता शर्मा एवं हिमानी ने शिविर अनुभव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्राचार्य अनिता चौधरी, गाइड कैप्टन रेवा शोनक, वरिष्ठ स्काउट मास्टर रामदेवसिंह गढ़वाल, यादराम आर्य, रामानंद आजाद, सुरेश यादव, नवीन कुमार, दिनेश कुमार सहित न्यू इंडियन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय झुंझुनूं, सेठ मोतीलाल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय झुंझुनूं, माता केसरी देवी शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय राजोता खेतड़ी की सैंकड़ों छात्रा अध्यापिकाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन इस डिंपल एवं मनीषा ने किया।
गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च