भादवा सुदी नवमी पर हुआ जागरण, दसमी को होगा विशाल भंडारा
हनुमानगढ़।हिमांशु मिढ्ढा
बाबा रामदेव सेवा समिति की ओर से भादवा सुदी नवमी के उपलक्ष्य में सोमवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह और श्रद्धा से भाग लिया। जोधपुर से विशेष रूप से आई बाबा रामदेव की लहरिया ध्वजा को यजमान परितोष सारस्वत ने अपने कंधों पर उठाकर यात्रा का नेतृत्व किया।कलश यात्रा वार्ड नंबर 10 स्थित बाबा रामदेव मंदिर से प्रारंभ हुई और सेक्टर नंबर 12 सहित विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः मंदिर प्रांगण में पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश धारण किए हुए चल रही थीं, वहीं पुरुष श्रद्धालु हाथों में बाबा की ध्वजा लेकर जयकारों के साथ आगे बढ़ रहे थे। भक्तों की टोली भजन-कीर्तन गाते हुए शोभा यात्रा में सम्मिलित रही। रंग-बिरंगे ध्वज, कलश और भक्ति गीतों की गूंज से पूरा वातावरण रामदेवमय हो गया।आयोजन समिति सदस्य शिबू भाट ने बताया कि भादवा सुदी नवमी पर हर वर्ष की भांति इस बार भी धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। सोमवार रात को मंदिर परिसर में जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने बाबा रामदेव की महिमा का गुणगान करते हुए भक्तिमय गीत प्रस्तुत किए। श्रद्धालु पूरी रात भक्ति में डूबे रहे।समिति ने बताया कि मंगलवार, भादवा सुदी दशमी के दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसमें श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था रहेगी। समिति ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।कलश यात्रा के दौरान नगर के प्रमुख मार्गों पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की गई। शोभा यात्रा में शामिल भक्तों ने बताया कि बाबा रामदेव लोक देवता हैं और उनकी कृपा से ही जन-जन की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।धार्मिक आस्था और भक्ति से ओतप्रोत यह आयोजन क्षेत्र में एकता और भाईचारे का प्रतीक बन गया। श्रद्धालु उत्साहपूर्वक बाबा के जयकारों के साथ कलश यात्रा में शामिल हुए और बाबा रामदेव से सुख-समृद्धि एवं मंगलकामनाओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मोके पर मेंबर पालाराम, मोहनलाल, नंदू सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च