झुंझुनूं में 28 सितंबर को होगा जिला स्तरीय अग्रवाल मेधावी छात्र सम्मान समारोह

0
15

अग्रसेन भवन में आयोजित इस समारोह में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं व प्रोफेशनल डिग्री धारकों को किया जाएगा सम्मानित; ट्रस्ट की तैयारियाँ जोरों पर

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला स्तरीय अग्रवाल मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन 28 सितंबर को अग्रसेन भवन झुंझुनूं में महाराजा अग्रसेन शिक्षा एवं जन कल्याण ट्रस्ट की ओर से होने जा रहा है। जिसकी तैयारियों को लेकर चूणा चौक राणी सती रोड स्थित झुंझुनूं प्रगति संघ मुंबई द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन स्कूल में ट्रस्ट के अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता भोड़कीवाला की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। गत सभा की कार्यवाही का विवरण सचिव एडवोकेट श्रवण केजड़ीवाल ने पढ़कर सुनाया। जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। अब तक की ऑडिटेड बैलेंस सीट कोषाध्यक्ष निर्मल मोदी ने प्रस्तुत की। सभा में अग्रसेन भवन झुंझुनूं में 28 सितंबर रविवार को होने वाले वार्षिक अधिवेशन एवं अग्रवाल मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह के संदर्भ में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह नौ बजे से होगा। जिसमें ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी जयपुर निवासी राधेश्याम ढंढारिया एवं ट्रस्टीज सहित अग्र समाज की अनेक अग्र विभूतियों की गरिमामयी उपस्थिती रहेगी। कार्यक्रम के समापन पर दोपहर में कार्यक्रम में आए हुए सभी अग्रबंधुओं के लिए अग्र प्रसाद का आयोजन भी किया गया है। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में जिलेभर के वे छात्र छात्राएं, जिन्होंने एक जनवरी 2024 से अब तक वर्ष 2025 तक में कॉलेज स्तर पर बीकॉम, एमकॉम, बीएससी इत्यादि में 75 प्रतिशत (कला संकाय में 70 प्रतिशत) या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं एवं इसके अतिरिक्त प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त करने वाले सीए, एमबीए, एलएलबी, इंजीनियरिंग, डॉक्टरी डिग्री प्राप्त करने सहित अन्य प्रोफेशनल डिग्री होल्डर्स व आईएएस, आईपीएस, आरएएस, आरजेएस आदि में सफलता प्राप्त करने पर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए 15 सितंबर तक संबंधित छात्र छात्राएं अपनी मार्कशीट या डिग्री की फोटो कॉपी, आधार कार्ड व मोबाइल नंबर के साथ डॉ. डीएन तुलस्यान मो. 9414080128 एवं सीए सौरभ रिंगसिया मो. 7597543153 पर जमा करवा सकते हैं। जानकारी देते हुए महाराजा अग्रसेन शिक्षा एवं जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता एवं सचिव एडवोकेट श्रवण केजड़ीवाल ने बताया कि वार्षिक सभा एवं सम्मान समारोह के लिए एक समिति का गठन किया गया है। जिसके मुख्य सलाहकार प्रोफेसर केएम मोदी चिड़ावा, संयोजक डॉ. डीएन तुलस्यान, सह संयोजक रघुनाथप्रसाद पोद्दार, सदस्य मनोज डाबड़ीवाला पिलानी, सुरेश शाह सूरजगढ़, नवलकिशोर गोयल सुलताना, रमेश सर्राफ धमोरा, राजीव क्याल बिसाऊ, रतन लाठ मलसीसर, सुरेश कानोडिया खेतड़ी, अनिल बिरोलिया नवलगढ़ है। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए सीए सौरभ रिंगसिया, सीए पवन केडिया, अंकित चुड़ैलेवाला, आकाश अग्रवाल, अभिषेक सर्राफ, दिव्यांशु टेकड़ीवाल, गोपाल जालान, केतन गाडिया, माधव तुलस्यान, मोहित अग्रवाल, वैभव मोदी, अंकित पोद्दार, राहुल जालान, रोहित टीबड़ा, सचिन झुंझुनूंवाला, योगेश खंडेलिया, एडवोकेट आशीष केजड़ीवाल, एडवोकेट आशीष कानोडिया, हरिश तुलस्यान, परमेश्वर हलवाई, कैलाशचंद्र सिंघानिया, सीए आयुष गुप्ता, सीए नितिन गुप्ता, सीए मनीष मित्तल, सीए भवानीशंकर मोदी एवं सीए प्रशांत तुलस्यान सहित अन्य अग्र बंधुओं को व्यवस्थाओं के लिए आयोजन टीम में शामिल किया गया है।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here