झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजकीय आरआर मोरारका कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नई किरण नशामुक्ति अभियान समिति, खेलकूद विभाग, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श समिति व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीके राजकीय चिकित्सालय झुंझुनूं में कार्यरत वरिष्ठ मनोचिकित्सक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ डॉ. प्यारेलाल भालोठिया व अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. सुरेन्द्र सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर व मेजर ध्यानचन्द के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। सर्वप्रथम नई किरण नशामुक्ति अभियान केन्द्र के संयोजक रतन सिंह पायल ने नशामुक्ति कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. प्यारेलाल भालोठिया ने बताया कि विद्यार्थी जीवन में सोशल मीडिया, फास्ट फूड व तंबाकू (ड्रग्स) जैसे नशे से दूर रहना अतिआवश्यक है। जिसके लिए खेल में भाग लेना भी एक नशामुक्ति का उपाय साबित हो सकता है। नशामुक्ति स्वास्थ्य व अनुसाशन के लिए भी जरूरी है। प्राचार्य प्रो. सुरेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को नशे के कुप्रभावों पर प्रकाश डालते हुए खेल को जीवन का आधार बताया तथा नशामुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यकम के अंत में डॉ. बरखा सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यकम का संचालन डॉ. आकांक्षा डूडी ने किया। इस अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य परामर्श समिति के संयोजक डॉ. संजीव कुमार, खेलकूद प्रभारी डॉ. धर्मवीर जानूं, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी रमेश कुमार एवं डॉ. विकास कुमार सहित समस्त संकाय सदस्य तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।