किसान अब स्वयं कर सकेंगे अपने फसल की गिरदावरी

0
41

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राज्य सरकार द्वारा एग्रीस्टेक योजनान्तर्गत डिजीटल कॉप सर्वे के अन्तर्गत फसल खरीफ संवत 2082 की डीसीएस गिरदावरी 15 अक्टूबर 2025 तक पूर्ण की जानी है। इसमें किसान स्वयं किसान गिरदावरी एप के माध्यम से अपने खेत की फसल की गिरदावरी कर सकता है। मोबाइल के माध्यम से आसान प्रक्रिया अपना कर किया जा सकता है।किसान अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर पर जाकर राज किसान गिरदावरी एप्प डाउनलोड करें, उसके बाद अपने जन आधार से लॉगिन करें, लॉगिन करने के बाद अपने जन आधार के सभी सदस्यों के नाम प्रदर्शित होंगे, अब उनमे से किसी एक को चुने, उसके नंबर पर एक ओटीपी आएगा वो ओटीपी भरकर आगे बढ़े, आगे बढ़ने पर “फसल जोड़े” ऑप्शन पर जाकर अपना जिला, तहसील और गांव चुने। खसरा नंबर सर्च कर चयन करें और फसल दर्ज करने के लिए एक या अधिक फसलों का विकल्प चुनें, फसल एरिया को सिंचित या असिंचित में दर्ज कराकर सेव करें। डीसीएस गिरदावरी किए जाने से किसान को पटवारी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, किसान द्वारा स्वयं दर्ज की गई जानकारी सीधे सिस्टम में उपडेट हो जायेगी जिससे सही गिरदावरी दर्ज करने पर सरकारी योजनाओं का समयबद्ध अधिक से अधिक फायदा किसान को होगा।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here