ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर तक पार्टी के विस्तार पर हुआ गंभीर चिंतन
चूरू।पीपल्स ग्रीन पार्टी की राष्ट्रीय समिति की अहम बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुधांशु की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें राजस्थान के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने पर विशेष रूप से गंभीर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में राजस्थान के राष्ट्रीय प्रभारी भंवरलाल नायक और प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।बैठक में तय किया गया कि राजस्थान में पार्टी को पंचायत और वार्ड स्तर तक विस्तारित करने के लिए सात संभाग प्रभारियों, पचास लोकसभा प्रमुखों, दो सौ विधानसभा प्रभारियों और चार हजार विधानसभा सह प्रभारियों की नियुक्ति की जाएगी। संभाग प्रभारियों की सूची बैठक में ही प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी को सौंप दी गई।
संभाग प्रभारियों की सूची:
पश्चिमी राजस्थान – भौम सिंह परिहार (जोधपुर, पाली, बाड़मेर-जैसलमेर, नागौर)
दक्षिणी राजस्थान – भूरी सिंह (बांसवाड़ा, उदयपुर, जालोर)
उत्तरी राजस्थान – डॉ. जय प्रकाश भादू (श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू)
उत्तर-पूर्व राजस्थान – संजय सिंह (सीकर, झुंझुनू, जयपुर ग्रामीण)
मध्य राजस्थान – रिखब चंद जैन (भीलवाड़ा, अजमेर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़)
पूर्वी राजस्थान – शशि कटारा (भरतपुर, दौसा, अलवर, धौलपुर-करौली)
दक्षिण-पूर्व राजस्थान – राजेश प्रजापति (झालावाड़, कोटा, टोंक-सवाई माधोपुर)
राजधानी जयपुर – डॉ. तन्मय
प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी को इन प्रभारियों के सहयोग से प्रदेश में ग्राम और वार्ड स्तर की कार्यकारिणियों के गठन का दायित्व सौंपा गया है।राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुधांशु ने निर्देश दिए कि प्रत्येक प्रभारी की कार्यक्षमता का आकलन कर समीक्षा रिपोर्ट राष्ट्रीय प्रभारी भंवरलाल नायक को प्रस्तुत की जाए। नायक की अनुशंसा पर आवश्यक बदलाव किए जाएंगे।प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह शेखावत ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय महासचिव डॉ. तन्मय ने त्रिकोणीय संगठनात्मक ढांचे के अंतर्गत 4257 प्रभारियों के चयन में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी में शामिल होने के बाद सभी सदस्यों का सम्मान बनाए रखना प्राथमिकता रहेगी।अन्य राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट कपिल और इंजीनियर गौरव ने भी राजस्थान को देश में लोकतांत्रिक रूप से सबसे सुदृढ़ पार्टी संगठन बनाने के लिए प्रतिबद्धता जताई।बैठक का समापन राष्ट्रीय प्रभारी भंवरलाल नायक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च