गांधी विद्या मंदिर परिसर में आयोजित ऐतिहासिक पौधारोपण, आत्मनिर्भर विद्यालय की ओर बड़ा कदम — नींबू उत्पादन से होगी छात्रवृत्ति में मदद
सरदारशहर। हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर स्थित मीरा निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी विद्या मंदिर परिसर में छात्र-छात्राओं ने मात्र 2 मिनट में 1001 नींबू के पौधे लगाकर नया रिकॉर्ड कायम किया।यह अभियान विद्यालय प्राचार्य रामकुमार स्वामी की प्रेरणा से आयोजित किया गया।प्राचार्य स्वामी ने बताया कि यह पहल विद्यालय को स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।एग्रीकल्चर विभाग के छात्र-छात्राएं इन पौधों की देखरेख करेंगे। क़रीब तीन साल बाद ये पेड़ तैयार हो जाएंगे। इन पेड़ों के लगने वाले नींबुओं की आय से विद्यालय विकास कार्यों को सहयोग मिलेगा और विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में फीस में राहत दी जाएगी। करीब चार बीघा भूमि में यह पौधारोपण किया गया। पौधों की सिंचाई और देखभाल के लिए शुद्ध खाद, मिट्टी और आधुनिक ड्रिप सिस्टम का उपयोग किया जाएगा। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने खुशी जताते हुए कहा कि इस अभियान से उन्हें पौधों की प्रैक्टिकल देखभाल और फलोत्पादन का ज्ञान मिलेगा, जो भविष्य में बेहद लाभकारी सिद्ध होगा। पौधारोपण का शुभारंभ गांधी विद्या मंदिर अध्यक्ष हिमांशु दूगड़ और सचिव अजय पति त्रिपाठी ने किया।पौधारोपण में व्याख्याता हरीनारायण जाखड़, अनीता शर्मा, गीता सोनी, कैलाश पारीक व अजय कुमार सहित पूरे विद्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च