डाइट चूरू में पीएम ईविद्या पर आमुखीकरण कार्यक्रम संपन्न

0
41
Screenshot

चूरू। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट कार्यलय में पीएम ईविद्या विषय पर आमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य डाइट चूरू डॉ. गोविन्द सिंह राठौड़ ने की। कार्यक्रम प्रभारी उप प्राचार्य श्री नरेंद्र उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों को नई शैक्षणिक तकनीकों से जोड़ते हैं और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाते हैं। प्रशिक्षक सुनील शर्मा ने पीएम ईविद्या की संरचना और उसके छह प्रमुख घटकों दृ दीक्षा, डीटीएच टीवी चौनल, स्वयं, सामुदायिक रेडियो, दिव्यांग छात्रों हेतु ई-कंटेंट और आईआईटी-पाल दृ की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन माध्यमों से प्रत्येक छात्र तक शिक्षा को पहुँचाना संभव हो पाएगा। विशेष वक्ता सचिन ढांडा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में कहा कि पीएम ईविद्या विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने वाला एक समग्र मंच है। यह पहल न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण विद्यार्थियों को भी समान अवसर प्रदान करेगी। संयोजक सुरेश डूडी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और सभी प्रतिभागियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राठौड़ ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि पीएम ईविद्या डिजिटल शिक्षा की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है, जो विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण, सुलभ और समान अवसरों वाली शिक्षा उपलब्ध कराता है। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे इन संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर विद्यार्थियों तक पहुँचाएँ। इस अवसर पर जिले के अनेक शिक्षकों एवं अधिकारियों ने भाग लिया और प्रशिक्षण को सार्थक बनाया।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here