जिला ओ.बी.सी. वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा बैठक का आयोजिन

0
48

चूरू। फूले कैंटीन सभागार, पंखा सर्किल, रतनगढ़ रोड़ में जिला ओ.बी.सी. वेल्फेयर सोसाईटी चूरू की कार्यसमिति की बैठक आहूत की गई, जिसमें कामगार समाज द्वारा रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मूल ओबीसी, एस.सी., एस.टी. के प्रतिभावान छात्र दृ छात्राओं के सम्मान समारोह एंव चिन्तन शिविर में उपस्थित होने के लिए जिला मुख्यालय के पंखा सर्किल स्थित फूले कैंटीन से सुबह 8रू00 बजे बसों द्वारा रतनगढ़ के लिए ओबीसी, एस.सी. व अनुसूचित जनजाति के जागरुक बन्धुगण रवाना होंगे और सम्पूर्ण जिले की तहसील मुख्यालयों, कस्बो, गाँवों व ढाणियों से व्ठब् वेल्फेयर सोसाईटी के पदाधिकारीगण एंव कार्यकर्ता एस.सी., एस.टी. के समाज बंधुओ के साथ अपने अपने संसाधनों द्वारा रतनगढ़ महाकुम्भ में पहुँचेंगे। साथ ही साथ यह भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 26/08/2025 को सुबह 11 बजे जिला कलेक्टर,चूरू को ज्ञापन दिया जावेगा जिसमें पंचायती राज और स्थानीय निकायों में अन्य पिछडा वर्ग को देय 21ः आरक्षण मे से 15ः आरक्षण मूल ओ.बी.सी. की जातियो (शासन सचिव, राज्य सरकार, समाज कल्याण विभाग, अधिसूचना संख्या -एफ .11 (125) आर एण्ड ओ स.क.वि./5230/ जयपुरदृ दिनांक – अगस्त 06,1994) को दिया जावे और इसमें से शेष बचा 6ः आरक्षण 1994 के बाद जोड़ी गयी जातियों को दिया जावे तथा सुप्रीम कोर्ट द्वारा 50ः की कानूनी बाध्यता केन्द्रीय स्तर और कुछ राज्यों के स्तर पर समाप्त हो जाने के कारण केंद्र सरकार द्वारा दिए गये 27ः में से शेष बचा 6ः आरक्षण सरकार द्वारा कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए मूल ओ.बी.सी. की उन जातियों को दिया जावे जिन जातियों को आज तक इसका लाभ नहीं मिला हो। बैठक में जिलाध्यक्ष रामेश्वर प्रजापति, राधेश्याम स्वामी, हरिकिशन जांगिड, चन्द्रमोहन सैनी, बैजुराम जांगिड, कन्हैयालाल प्रजापत, सांवरमल सैनी, कन्हैयालाल सैनी, गोपीचंद प्रजापत, चानणमल सैनी, विनोद पापटान, अनिल बालान, सांवरमल सैनी, मगन सिंह आदि उपस्थित थे।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here