नवलगढ़ एसडीएम के खिलाफ वकीलों द्वारा षड़यंत्र को रोकने के लिए दिया ज्ञापन

0
39

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष विकास आल्हा के नेतृत्व उपखंड अधिकारी नवलगढ़ व उपखंड मजिस्ट्रेट नवलगढ़ अधिकारी अनुसूचित जाति से आता है। वकीलों द्वारा सुनियोजित षड्यंत्र कार्य योजना के अंतर्गत इस वर्ग के प्रशासनिक अधिकारी को काम नहीं करने देने का आरोप लगाया है। नवलगढ़ में उपखंड में यह पांचवीं घटना घटित हुई है। भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। भीम आर्मी यह मांग करती है कि नवलगढ़ एसडीएम को प्रशासनिक मदद की जाए यदि जिला प्रशासन ऐसा नहीं करता है तो भीम आर्मी उनके समर्थन में आंदोलन करेगी जिसकी सीधी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस प्रतिनिधिमंडल डॉ. जगदीश बरवड़, डॉ. विकास काला, रामानंद आर्य, भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष पवन कुमार, तहसील उपाध्यक्ष शुभकरण बसवाला, निवास कुमार गर्वा, कृष्ण कुमार, विजेंद्र भाटिया, शीशराम सिलोलिया, प्रभुदयाल, देवकरण मेहरिया सहित संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here