झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
श्री भाद्रपद अमावस्या के शुभ अवसर पर 23 अगस्त शनिवार को सुबह 10.30 बजे से हरि इच्छा तक विशाल भंडारा का आयोजन सेठ श्री धर्मदास तुलस्यान चेरिटेबल ट्रस्ट झुंझुनूं के तत्वावधान में श्री बसंतलाल सत्यनारायण जालान परिवार मुंबई व अहमदाबाद के सौजन्य से किया जाएगा। जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक आशीष तुलस्यान ने बताया कि विशाल भंडारा का आयोजन राणी सती रोड चूणा चौक से बगड़ की ओर से जाने वाली रोड पर लगाया जाएगा। जिसका शुभारंभ बगड़ दादूद्वारा के पीठाधीश्वर डॉ. अर्जुनदास महाराज के संत सानिध्य में झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू के द्वारा किया जाएगा। विदित है कि भंडारा स्थल सेठ श्री धर्मदास तुलस्यान चैरिटेबल ट्रस्ट झुंझुनूं द्वारा संचालित तुलस्यान बंसल सेवा सदन से लगता हुआ है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट के श्रीमोहन तुलस्यान, राजकुमार तुलस्यान, भरतकुमार तुलस्यान, इंद्र तुलस्यान, सुरेश तुलस्यान, रामाकांत तुलस्यान, उत्तम तुलस्यान, अशोक तुलस्यान एवं डॉ. डीएन तुलस्यान सहित अन्यजन प्रयासरत है।