21 अगस्त को होगा कक्षा 6, 8, 10 व 12 के विद्यार्थियों का मूल्यांकन; 70 डीएलएड प्रशिक्षणार्थी लेंगे भाग
चूरू। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर के तत्वावधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को पीएम श्री विद्यालय के विद्यार्थियों का उपचारात्मक शिक्षण आकलन कार्य हेतु फील्ड इन्वेस्टिगेटर का प्रशिक्षण मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व डाइट प्राचार्य डॉ. गोविन्द सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। डॉ. राठौड़ ने सभी को सजग एवं अनुशासित रहते हुए आकलन कार्य सम्पन्न करने के लिये प्रेरित किया। गौरतलब है कि उक्त आकलन कार्य कक्षा 6,8,10 व 12 के 15 छात्र प्रति कक्षा से चयनित कर जिले के सभी पीएम श्री विद्यालय में दिनांक 21 अगस्त 2025 को किया जाना है। राज्य संदर्भ व्यक्ति सचिन ढ़ांडा ने सभी चयनित 70 डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों को आकलन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आकलन प्रभारी प्रसन्ना मीणा ने सभी एफआई को आकलन दिवस की टाइम लाइन के बारे में अवगत कराया। दक्ष प्रशिक्षक सुरेश डूडी ने डिजिटल बोर्ड के माध्यम से आकलन संबंधी हैंड्स आउट कार्य करवाया। उप प्राचार्य रणवीर सिंह राठौड़ ने सभी चयनित एफ आई को समय प्रबंधन के महत्व से अवगत करवाया। इस अवसर पर डाइट उप प्राचार्य नरेंद्र उपाध्याय, आई एफ आई सी प्रभागाध्यक्ष विजय लक्ष्मी शेखावत, सीएमडीई प्रभागाध्यक्ष कुसुम शेखावत, बोर्ड परीक्षा प्रभारी ओम प्रकाश बारूपाल व भीष्म सारण ने भी उपस्थित जन को आकलन कार्य हेतु प्रेरित किया।