बुजूर्ग बाप का सिर लोहे की एंगल से फोड़ा, हुई मौत, बेटा गिरफ्तार

0
35

सिंघाना।थाना इलाके में एक बुजूर्ग बाप को उसके ही बेटे ने इतनी बुरी तरह पीटा की इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। इसी बेटे ने करीब दो महीने पहले ही अपनी फेसबुक पर फोटो के साथ लिखा था कि ‘रो पड़ा वह फकीर भी मेरी हाथ की लकीर देखकर तुझे अपने ही मारेंगे’। जानकारी के मुताकि यह घटना 10 अगस्त की है। मृतक सुमेर सिंह के बड़े बेटे संजय ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि 10 अगस्त को घर पर उसका छोटा भाई राकेश, उसके पिता सुमेर सिंह तथा माता घर पर थे। छोटे भाई राकेश और उसके पिता सुमेर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद राकेश ने घर में ही रखी लोहे की एंगल से सुमेर सिंह के सिर पर तीन—चार ताबड़तोड़ वार कर दिए। घायल सुमेर सिंह को पहले सिंघाना सीएचसी, फिर झुंझुनूं बीडीके अस्पताल ले जाया गया। जहां से जयपुर एसएमएस के लिए रैफर किया गया। जहां पर सुमेर सिंह का इलाज चला। लेकिन 16 अगस्त को सुमेर सिंह ने जयपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने संजय की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अपने पिता की हत्या के आरोप में राकेश को गिरफ्तार कर लिया है।

दो महीने लिखा… तुझे अपने ही मारेंगे

राकेश की गिरफ्तारी के बाद जब इस मामले का खुलासा हुआ तो सामने आया कि राकेश ने 29 जून को अपनी फेसबुक पर फोटो के साथ लिखा था कि ‘रो पड़ा वह फकीर भी मेरी हाथ की लकीर देखकर तुझे अपने ही मारेंगे’। राकेश को किसी अपने ने मारा हो या ना मारा है। लेकिन राकेश ने अपने पिता को जरूर मार दिया। यही नहीं राकेश अपने पिता के साथ जयपुर भी गया बताया। क्योंकि 13 अगस्त को ही उसने जयपुर में भर्ती अपने पिता की फोटो भी फेसबुक पर शेयर की थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इधर, घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है और लोग इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा कर रहे हैं।

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here