मुख्य अतिथि संजय भाटी ने किया उद्घाटन, पहले मैच में उस्मानाबाद टीम रही विजयी, आयोजन में वार्डवासियों का उत्साहपूर्ण सहभाग
चूरू। उस्मानाबाद वार्ड नंबर 15 मे रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता मुख्य अतिथि संजय भाटी ने किया। विशिष्ट् अतिथि पर जिला उपाध्यक्ष डॉ जमील चौहान , यूथ कांग्रेस प्रदेश महा सचिव हर्ष लम्बा, हेमंत सिहाग ,ब्लॉक अध्यक्ष असलम,खोखर तौफीक खान, पार्षद ,इस्माइल भाटी, तारीख नागौरी, सोयल खान का आबिद जाबासरिया सकील दुरानी ,वाहिद खान नोमान पार्षद अतिथि मौजूद थे इस अवसर पर कॉलोनि वासियों अस्त अली खान ,असलम खान एल्मान ,रमजान सोलंकी ,जाकिर जी ,साबिर खान मौजूद थे संचालन सद्दाम चेजारा ने किया। वार्ड के पार्षद शाहरुख खान ने सब का आभार जताया। उद्घाटन मैच लम्बा 11 अे उस्मानाबाद के बीच खेला गया जिसमें उस्मानाबाद विजय हुई।