भाजपा नेता दहिया के जन्मदिन कार्यक्रम में उमड़े लोग

0
179

विकास की नई गाथा लिखने पर हुआ जगह—जगह सम्मान व कार्यक्रम

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भाजपा नेता व भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया का जन्मदिवस अनुसूचित जाति, जनजाति समाज के लोगों द्वारा झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर स्थिति अंबेडकर पार्क झुंझुनूं में तथा सर्व समाज द्वारा चिड़ावा में भव्य समारोह के रूप में मनाया। एक छोटे से ही समय में विकास की नई गाथा और 36 कौम के साथी बनकर उभरे पिलानी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे राजेश दहिया को दोनों ही जगहों पर दहिया को आशीर्वाद देने जनसैलाब उमड़ा। हजारों की संख्या में झुंझुनूं जिला मुख्यालय और चिड़ावा में दहिया को आशीर्वाद देने के लिए जिलेभर से लोग पहुंचे। जिसे देखकर दहिया भी अभिभूत नजर आए। उत्साह से भरे कार्यकर्ताओं ने अपने कंधे पर बैठाकर दहिया का स्वागत किया। दोनों ही कार्यक्रम में महिला शक्ति भी भारी संख्या में दहिया को आशीर्वाद देने पहुंची। हजारों की संख्या में आए प्रबुद्धजनों ने दहिया को आशीर्वाद एवं शुभ आशीष देते हुए लंबी आयु की कामना की तथा चुनावी मैदान में खुलकर अपार समर्थन देने का विश्वास दिलाया। ज्ञात रहे कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी जनप्रतिनिधि ने जिला मुख्यालय एवं उपखंड क्षेत्र पर अपना जन्मदिवस मनाया हो और हजारों की संख्या में लोग आशीर्वाद देने पहुंचे हो। इस दौरान जिला महामंत्री दहिया ने ‘एक पेड़ मां के नाम पर’ अभियान के तहत पौधारोपण किया तथा इसी क्रम में चुनिंदा जरूरतमंद झुंझुनूं में 21 और चिड़ावा में 21 कुल 42 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित कर उनको संबल प्रदान किया। दहिया ने अपने संबोधन में कहा कि मैं आप सभी की सेवा में हर तरह से कटिबद्ध हूं। विकास कार्यों में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। आप सभी देवतुल्य जनता की सेवा ही मेरा प्रम कर्तव्य है। दहिया ने कहा कि आज सर्व समाज के लोगों द्वारा मिले स्नेह, प्यार, आशीर्वाद एवं शुभकामनाओं से मन प्रफुल्लित हो उठा है। आपकी शुभकामनाओं एवं आशीर्वाद के लिए मैं आप सभी का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं। आशा करता हूं कि आपका स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद सदैव मुझे प्राप्त होता रहेगा। जन्मदिवस के इस कार्यक्रम में झुंझुनूं जिला स्तर के अनुसूचित जाति, जनजाति समाज के अनेकों गणमान्य देवतुल्य लोगों मौजूद रहे। इसी प्रकार चिड़ावा में भाजपा समर्थक तथा सर्व समाज के गणमान्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here