शिक्षकों के विभिन्न केडर की मांगों को लेकर 26 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के मुख्य संरक्षक एवं प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा के नेतृत्व में संगठन के एक शिष्टमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से उनके सिविल लाइन जयपुर स्थित आवास पर भेंट की तथा संगठन का 26 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। संगठन के झुंझुनूं जिलाध्यक्ष अशोक कुलहरि ने बताया कि संगठन द्वारा प्रेषित मांग पत्र पर शिक्षा मंत्री के ओएसडी सतीश कुमार गुप्ता ने शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित करने का पत्र संगठन के नाम पत्र लिखकर आश्वस्त किया था। परंतु मांग पत्र पर बैठक का आयोजन नहीं किया गया। इसी प्रकार संगठन के मांग पत्र को लेकर 24-2-25 को जयपुर में विशाल रैली निकालकर विधानसभा पर प्रदर्शन किए जाने से पूर्व निदेशक, माध्यमिक शिक्षा ने पत्र लिखकर बैठक आयोजित करने को आश्वस्त किया था। परंतु फिर भी बैठक का आयोजन नहीं किया गया। शिक्षकों के विभिन्न कैडर की मांगों के प्रति शिक्षा विभाग की लिखित वादाखिलाफी के कारण संगठन ने प्रांतव्यापी आंदोलन के तहत तीन सितंबर को विधानसभा पर विशाल रैली निकालकर प्रदर्शन करने के संबंध में संगठन के शिष्ठमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष को जानकारी दी। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने शिक्षा विभाग की वादाखिलाफी को गंभीरता से लिया तथा मांग पत्र को शिक्षा सचिव स्कूली शिक्षा को भेजकर आवश्यक एवं सकारात्मक कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया। प्रदेश प्रवक्ता मुकेश मीणा ने बताया कि मांग पत्र से पूर्व संगठन के शिष्ठमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को माला, शॉल एवं साफा बंधवाकर उनके द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के रूप में किए गए सकारात्मक कार्यों के लिए अभिनंदन किया। शिष्टमंडल में सियाराम शर्मा प्रशासनिक अध्यक्ष, नवीन कुमार शर्मा महामंत्री, रामस्वरूप वर्मा जिलाध्यक्ष जयपुर, डॉ. अमित मीना जिला प्रवक्ता उपस्थित रहे।