खिरोड़।शहीदों के सम्मान में बसावा गांव के शाहिद दशरथ कुमार यादव स्मारक स्थल से युवाओं ने नवलगढ़ तक तिरंगा वाहन रैली निकाली। छात्र नेता शक्ति यादव ने बताया कि बसावा में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शहीदों के सम्मान में तीसरी विशाल तिरंगा वाहन रैली निकाली गई। यह रैली शहीद स्मारक बसावा से शहीद भगत सिंह स्मारक नवलगढ़ तक निकाली गई। इस मौके पर प्रदीप, नरेश, संदीप यादव, विकास यादव, जतिन जांगिड़, पंकज यादव, अभिषेक जांगिड़, कैलाश यादव, शुभकरण, राज यादव, सुभाष, शक्ति यादव, सचिन यादव, डॉ. मुकेश, मनोज जांगिड़, धीरज सैनी, राहुल सहित सैंकड़ों युवा शामिल हुए।