लोहार्गल में हुआ श्री विश्वकर्मा हॉल का लोकार्पण

0
29

खिरोड़।मोहनवाड़ी गांव के निवासी समाजसेवी शंकरलाल लदोया के सौजन्य से श्री विश्वकर्मा मंदिर लोहार्गल में अपने माता पिता की यादगार में नव निर्मित हाल का लोकार्पण करवाया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण प्रदेश सभा राजस्थान घनश्याम जांगिड़, नवलगढ़ विधायक विक्रमसिंह जाखल, महामंत्री सांवरमल जांगिड़, रविशंकर जांगिड़, प्रभुदयाल बरनेला, हरिनारायण जांगिड़, राजेश जांगिड़ बतौर अतिथि मौजूद रहे। अतिथियों ने नवनिर्मित हॉल का फीता काटकर लोकार्पण किया। कार्यक्रम में विश्वेश्वरदयाल, बजरंगलाल बसावा, भंवरलाल अंगिरा समिति नवलगढ़, रामकृपाल कल्याण समिति सीकर, रामदेव चिराना, बनवारी खंडेलसर, पूर्व विकास अधिकारी बद्रीप्रसाद जांगिड़, रामजीलाल जांगिड़ जयपुर आदि समाज के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस दौरान अतिथियों का साफा बांधकर, दुपट्टा ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर व मोमेंटो भेट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज के भामाशाह शंकरलाल लदोया का सभी अतिथियों ने साफा पहनाकर दुपट्टा ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया एवं उनके जन्मदिन पर केक काटकर जन्म दिन की सभी अतिथियों ने बधाई दी। कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here