झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
इंदिरा नगर स्थित केशव आदर्श उमावि में जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया। दादूद्वारा बगड़ महामंडलेश्वर डॉ. अर्जुनदास महाराज के सानिध्य में हुए आयोजन के मुख्य अतिथि जीएसटी के ज्वॉइंट कमिश्नर उमेश जालान एवं विशिष्ट अतिथि आरएसएस विभाग प्रचारक मुकेश, जिला संचालक मानसिंह, विद्या भारती जिला समिति के अध्यक्ष सुभाष जालान, जिला व्यवस्थापक राजेन्द्र थे। हर वर्ष की भांति महोत्सव में बच्चों ने भगवान कृष्ण से संबंधित एक से बढ़कर एक सुंदर झांकियां सजाई। इस अवसर पर स्कूल प्रबंध समिति अध्यक्ष अनूप गाडिया, व्यवस्थापक श्रीकांत पंसारी, अंजनी जालान, रूपेश तुलस्यान, नितिन नारनौली, नवीन जालान, गोविंद जालान, निर्मल शाह, राकेश तुलस्यान, भीम शाह, भवानी शंकर जगनानी, राजकुमार मोरवाल, सुमन मोदी, ओमप्रकाश व जिम्मी मोदी सहित बड़ी संख्या में अन्यजन उपस्थित थे।