झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
तिवारी की बगीची मोदियों की जाव फौज का मोहल्ला में नवनिर्माणाधीन राधा मदन गोपाल गौर हरि मंदिर (इस्कॉन मंदिर) परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पधारे विशेष कथा वाचक एवं कीर्तन पूज्य श्री हरिहर प्रभु पिलानी, प्रभु नवीन कांति दास बंसल, प्रभु राधा मदन मोहन दास, सोमवीर प्रभु, प्रमोद प्रभु, मंदिर निर्माण कार्य के भामाशाह दानदाता सपरिवार पवन केजड़ीवाल, परमेश्वर हलवाई, दामोदर प्रसाद अग्रवाल चिड़ावावाला, पवन गुढ़ावाला, प्रदीप पाटोदिया, डॉ. डीएन तुलस्यान, सीए पवन केडिया, नवरतन मंडावावाला सहित अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित हरि भक्तों द्वारा विशेष पूजा अर्चना अभिषेक कार्यक्रम संपन्न हुआ। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में प्रातः 6:00 बजे से 11 बजे तक मंगला आरती गुरु अष्टक, श्री नरसिंह आरती, तुलसी आरती, श्री नरसिंह कवच स्तोत्र, सामूहिक हरिनाम जप, दर्शन आरती एवं गुरु पूजा, श्रीकृष्ण कथा एवं श्रीकृष्ण अभिषेक एवं फल-प्रसाद वितरण किया गया।