मुकुंदगढ़।मंडी स्थित पबाना पंचायत मिनी सचिवालय में किसान नेता स्वर्गीय सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पबाना पंचायत के सरपंच विजेन्द्र सिंह डोटासरा ने की। प्रोग्राम का संचालन व्यापार संघ अध्यक्ष प्रदीप मुहाल पबाना ने किया। रिटायर्ड वरिष्ठ अध्यापक महेंद्र डूडी, जयप्रकाश सोहू, सुखवीर दतुसलिया व सुरेंद्र मुहाल डीटीओ ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर रामकुमार डोटासरा, हरलाल मुहाल, मुरारी शर्मा, रज्जाक खां, जयप्रकाश जाखड़, ओमप्रकाश बिर्ख, उम्मेदसिंह, प्यारेलाल काजला, रामनाथ बांगड़वा, विजयसिंह मुहाल, इंद्राज मील, सुलतान चाहर, विजेंद्र डांगी, रामकरण डांगी, बनवारी बांगड़वा, सीपी जांगिड़, विजयपाल ऐचरा, श्रीराम दतुसलिया, रामनिवास राहड़, विजय डोटासरा, मूलचंद पूनियां, नरेश कुलहरि, नेमीचंद पूनियां, रामनाथ ख्यालिया, सतीश खीचड़ और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।