झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
बाकरा रोड स्थित अंबेडकर नगर स्थित जीबी मोदी विद्या मंदिर में स्वतंत्रता दिवस पूर्व हर घर तिरंगा रैली के अवसर पर अनेक कार्यक्रम हुए। जिनमें हर घर तिरंगा रैली, जन्माष्टमी पर्व की झांकी, नृत्य और देश भक्ति कार्यक्रम आदि। इस अवसर पर पूर्व शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह गोदारा ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया और छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए जीवन जीने के प्रमुख नियमों के बारे मे बताते हुए भारतीय संस्कृति में ‘अन्न’ का महत्व बताया और विद्यार्थियों व शिक्षकों को अन्न का अनादर न करने की शपथ दिलवाई। रैली का आयोजन विद्यालय परिसर से लेकर बाकरा गांव तक किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न पोस्टरों, तिरंगे झंडे और नारों के माध्यम से देश भक्ति का संदेश दिया और शहीदों की प्रतिमाओं पर माला अर्पित करते हुए देश भक्ति के नारे लगाए। नन्हें बच्चों द्वारा विभिन्न वेशभूषाओं में जन्माष्टमी की झांकियां निकाली गई। नृत्य प्रतियोगिता में वंदेमातरम सम्मोहक सामूहिक नृत्य तथा ऑपरेशन सिंदूर नृत्य-नाटक मे माध्यम से देश भक्ति का संदेश दिया। विद्यालय की प्रशासनिक अधिकरी अनिता बंसल ने देश भक्ति का महत्व बताते हुए देश भक्तिों का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया।