झुंझुनूं म्यूजिक एकेडमी में गीत गाता चल कार्यक्रम

0
58

रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में गायकों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जन्माष्टमी की बांसुरी की मधुर तान हो, रक्षाबंधन की डोरी में बहन भाई का मान हो, और तिरंगे की छांव में आजादी का अभिमान हो, थीम पर झुंझुनूं म्यूजिक एकेडमी के नियमित सदस्यों, स्कूल शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम गीत गाता चल में शानदार प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का आयोजन झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी के परफोर्मिंग आर्ट सेंटर नवरंग कला मंडपम में किया गया। कार्यक्रम में झुुंझुनूं म्यूजिक एकेडमी में पंजीकृत झुंझुनूं, मंडावा, बगड़, मुकुंदगढ़, नवलगढ़ के हर उम्र एवं वर्ग के 40 से अधिक गायक कलाकारों ने अपने गायन की प्रस्तुति देकर शानदार समां बांधा। स्कूल निदेशक आकाश मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा, उप प्राचार्या सरोज सिंह, हैड मिस्ट्रेस उमा शर्मा ने सभी गायक कलाकारों का स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम में म्यूजिक एकेडमी के संस्थापक एवं झुंझुनूं एकेडमी चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी ने उपस्थित सभी गायकों से मिल रहे अपार स्नेह एवं सहयोग के लिए धन्यवाद दिया तथा कहा कि संगीत ही वो एक माध्यम है। जिससे हम अपने मानसिक तनाव को भूलकर सुकून प्राप्त कर सकते हैं। भागदौड़ भरी इस जिंदगी में गीत गाता चल का आयोजन एक नई स्फूर्ति प्रदान करता है। संगीत के इस पावन कार्यक्रम में अनिलपाल ने फूलों का तारों का…, इकबाल ने लिखे जो खत तुझे…., सीपी शर्मा ने रिमझिम गिरे सावन…., प्रमोद खेदड़ ने गीत गाता चल…, सोयल खान ने रब करे तुझे भी…, इकबाल ‘जूनियर रफी’ ने परदा है परदा… व नागिन सा रूप है तेरा…, अनिल चंदेलिया ने राम आएंगे…, कीर्ति बरार ने उनसे मिली नजर…, राजबाला ढाका ने ऐ मेरे प्यारे वतन…, संतोष ने एक अजनबी हसीना से…., सनवर कुरैशी ने ये देश है वीर जवानों का…, हबीबुर रहमान खान ने कर चले हम फिदा…, मोहम्मद इस्माईल ने संदेशे आते हैं…, प्रियंका लाम्बा ने ओ कान्हा अब तो मुरली की… व देश से है प्यार…., जयकिशन जांगिड़ ने कितना हसीन चेहरा…, कुसूम चाहर ने जीवन के दिन छोटे सही…, श्यामसुंदर पाटोदिया ने ऐ जाते हुए लम्हों…, दिव्यम ने तेरी मिट्टी में मिल जावां…, मुकेश वर्मा ने फूलों का तारों का…, कौशल्या ने मैय्या यशोदा ये तेरा कन्हैया…, आनंद ने ओ हंसिनी…, रविंद्रसिंह ने मुझे तुम से कुछ भी ना चाहिए…, ज्योति ने ओ कान्हा अब तो मुरली की…, जाकिर अब्बासी ने पंछी सुर में गाते हैं…, मनीष शर्मा ने मैं कहीं कवि न बन जाऊं…, रमजान रजवी ने ये रेशमी जुल्फें…, मुकेश डूलगच ने लुका छिपी… व रवि शर्मा ने बहुत ही शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल संगीत अध्यापक मोहम्मद रमजान रिजवी एवं मुकेश डूलगच के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में हुआ। उन्होंने कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार प्रकट किया एवं गीत गाता चल कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि फेसबुक एवं व्हॉट्स एप्प के माध्यम से कोई भी संगीत प्रेमी इस म्यूजिक एकेडमी से जुड़ सकता है तथा इस सिस्टम पर अभ्यास एवं रियाज कर अपनी गायिकी को और अधिक निखार सकता है।

भाजपा चूरू द्वारा तिरंगा यात्रा कार्यशाला | विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस | राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर आयोजन

सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि | वीर तेजाजी भवन, सैनिक बस्ती | पूर्व राज्यपाल और किसान नेता को याद किया

चूरू में परिवार कल्याण कार्यक्रम में सम्मान समारोह | Doctors & Health Workers Honoured | Churu News

Churu में Congress की बैठक | रफीक मंडेलिया ने BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप | कांग्रेस की बड़ी तैयारी

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का सादुलपुर में भव्य शुभारंभ | महिला वर्ग 14, 17, 19 वर्ष | MD भाटी स्कूल

1.5 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश | चूरू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Real Estate Fraud

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here