दिव्यांगजनों में प्रतिभा की कमी नहीं — राजेंद्र भांबू

0
37

झुंझुनूं जिला स्तरीय अंग उपकरण वितरण कार्यक्रत आयोजित

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
बुधवार को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से डाइट परिसर में जिला स्तरीय अंग उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि विधायक राजेंद्र भांबू, जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग, सीडीईओ जयदीप झाझड़िया, डीईओ सैकंडरी राजेश मील, डीईओ एलीमेंट्री संतोष सोहू समेत अन्य शिक्षा अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। सीडीईओ और समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीसी जयदीप झाझड़िया ने बताया कि पूर्व में अलग—अलग कैंपों के जरिए दिव्यांगज बच्चों की आवश्यकताओं की मेडिकल जांच करवाई गई थी। इसके बाद जिले के 80 विद्यार्थियों को चयनित कर चिकित्सकों की टीम ने 96 अंगों की आवश्यकता के लिए अनुशंषा की थी। इसके बाद राज्य सरकार द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, श्रवण यंत्र, बैशाखी आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक राजेंद्र भांबू ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की मुहिम सराहनीय है। इन विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को हमें कम नहीं आंकना चाहिए। इनमें प्रतिभा और ऊर्जा की कोई कमी नहीं होती। हमारे सामने ऐसे कई दिव्यांग उदाहरण है। जो एक सामान्य व्यक्ति से बेहतर और अलग करके देश का नाम रोशन कर रहे है। इस मौके पर जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग ने कहा कि आज जो अंग उपकरण वितरित किए गए है। यह विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के टारगेट अचीव करने में और जीवन को आसान बनाने में मदद करेंगे।

भाजपा चूरू द्वारा तिरंगा यात्रा कार्यशाला | विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस | राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर आयोजन

सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि | वीर तेजाजी भवन, सैनिक बस्ती | पूर्व राज्यपाल और किसान नेता को याद किया

चूरू में परिवार कल्याण कार्यक्रम में सम्मान समारोह | Doctors & Health Workers Honoured | Churu News

Churu में Congress की बैठक | रफीक मंडेलिया ने BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप | कांग्रेस की बड़ी तैयारी

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का सादुलपुर में भव्य शुभारंभ | महिला वर्ग 14, 17, 19 वर्ष | MD भाटी स्कूल

1.5 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश | चूरू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Real Estate Fraud

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here