एयरफोर्स में नेटवर्क तकनीशियन बनने पर मुस्कान सैनी का किया स्वागत
नवलगढ़।कस्बे के सेठवाली ढाणी निवासी मुस्कान सैनी पुत्री बद्रीप्रसाद सैनी के एयरफोर्स में नेटवर्क तकनीशियन बनने पर गुरूवार को उसका भव्य स्वागत किया। बैंगलोर में प्रशिक्षण प्राप्त कर ननिहाल आने पर उसका ननिहाल पक्ष के लोगों की ओर से डीजे के साथ में स्वागत रैली निकाली गई। स्वागत रैली बलवंतपुरा फाटक से शुरू हुई जो कि रामराय की ढाणी में मुस्कान के नानाजी हरीराम सैनी के घर पर आकर संपन्न हुई। वहीं रामराय की ढाणी में सैनी समाज संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी फूलवाला के मुख्य आतिथ्य में स्वागत समारोह आयोजित हुआ। सुरेंद्र सैनी फूलवाला ने पुष्प गुच्छ व साफा व शॉल ओढाकर मुस्कान सैनी का स्वागत किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर मुस्कान सैनी का स्वागत किया। वहीं महिलाओं ने पुष्प माला पहनाकर मुस्कान सैनी का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेंद्र सैनी फूलवाला ने कहा कि बेटियां जब उच्च शिक्षा प्रदान करके उच्च पदों पर विराजमान होती है तो एक साथ में दो घरों का नाम रोशन करती हैं। हमारा जिला भामाशाह व सैनिकों का जिला है। पहले पुरूष ही सेना में जाते है। लेकिन अब सेना में हमारी बेटिया भी पीछे नहीें है। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंचायत समिति सदस्य प्रताप पूनियां ने कहा कि सफलता प्राप्त करने वालों का सम्मान करना चाहिए। जिससे अन्य लोगों को भी मनोबल बढे। वहीं मुस्कान सैनी ने कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है। मेहनत करने सफलता आवश्यक रूप से मिलती है। साथ ही बताया कि 12वीं पास करने के बाद से ही उसने लक्ष्य बनाया था कि वह देश सेवा के लिए काम करेगी। मुस्कान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने नानाजी हरिराम सैनी, नानीजी श्रवणी देवी, अपनी माता कमला देवी, पिताजी बद्रीप्रसाद व अपने गुरूजनों को दिया है। इस दौरान अमित गोदारा, ओमप्रकाश, महेश जादम, शीशराम सैनी, श्रीराम सैनी, अर्जुन, मुकेश कुमार सैनी, अशोक जादम, पवन कुमार, सज्जनकुमार, बिड़दीचंद सैनी, सुरेंद्र कुमार, विकास सैनी, राहुल, प्रिंस, भंवरीदेवी, बिदामी देवी, सरिता, निक्की सैनी, महावीरप्रसाद, रतनलाल, राकेश गोदारा, मुकेशकुमार सैनी, राजेंद्र चूनवाल, प्रवीण सैनी, अजय सैनी, अनिल सुईवाल, बाबूलाल सैनी सहित कई लोग मौजूद रहे। ओमप्रकाश सैनी ने कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का आभार जताया।