भारतीय मजदूर संघ ने फिर दिखाया सक्रियता का उदाहरण
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ झुंझुनूं की ओर से अधीक्षण अभियंता महेश टीबड़ा के साथ आयोजित बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। संगठन की सक्रिय पहल के परिणामस्वरूप कुल 23 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। मौके पर एक निलंबित कर्मचारी को बहाल किया गया। दो कर्मचारियों की लंबित जांच का निस्तारण किया गया। साथ ही बकाया भुगतान शीघ्र करवाने का भी आश्वासन दिया गया। इन निर्णयों से कर्मचारियों में राहत और संतोष की भावना रही। बैठक में लंबित मामलों की अद्यतन स्थिति पर भी विचार-विमर्श हुआ तथा अधिकारियों ने शेष प्रकरणों को शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला महामंत्री सुरेश कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तंवर, जिला संगठन मंत्री राजेश जांगिड़, जिला मंत्री सोमेश स्वामी, जिला मीडिया प्रभारी रजनीश वैष्णव, कृष्ण, विशाल कर्णावत, तौफीक अहमद, शैलेश यादव, धीरेंद्र, निरंजन, रजनीश, संगीता, नरेंद्र सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ सदैव कर्मचारियों के अधिकारों और समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहेगा और भविष्य में भी इसी प्रकार सक्रिय भूमिका निभाता रहेगा।