चूरू। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय चूरू में भारतीय मानक ब्यूरो की तरफ से पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय में मानक क्लब की मेंटर शिक्षिका सीमा शर्मा ने मानक क्लब के विद्यार्थियों को भारतीय मानक ब्यूरो के बारे में तथा मानक के बारे में अतिमहत्वपूर्ण जानकारी दी। मानक क्लब की पहली गतिविधि के रूप में विद्यालय में एक टिकाऊ दुनिया का निर्माण करना या सतत विकास को बढ़ावा देना विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मानक क्लब के 60 विद्यार्थियों ने अत्यधिक उत्साह के साथ भाग लिया। प्रथम स्थान पलक व आरती, द्वितीय स्थान जिग्नेश व शौर्य प्रताप, तृतीय स्थान चेष्टा व विधि तथा सांत्वना पुरस्कार तेजस्वी व अक्षरा के द्वारा प्राप्त किया गया। सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को प्राचार्य श्री कृष्ण सिंह चौहान के द्वारा प्रार्थना सभा में पुरस्कृत किया गया। विद्यालयों में मानक क्लब की स्थापना भारतीय मानक ब्यूरो की एक अनूठी पहल है, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को मानकों, आई ऐस आई मार्क, हॉलमार्क आदि के बारे में जागरुक किया जाता है। प्राचार्य महोदय ने सभी विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में मनोयोग से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के विज्ञान शिक्षक महिपाल, लालचंद सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।