भाजपा नेता अमित चौधरी ने दिलाई मौलिक कर्तव्यों की शपथ, तिरंगे के महत्व पर हुई चर्चा
हनुमानगढ़।हिमांशु मिढ्ढा
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रहे “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत राजकीय प्राकृतिक चिकित्सालय, हनुमानगढ़ टाउन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के महत्व, इतिहास एवं संहिता की जानकारी दी गई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता अमित चौधरी उपस्थित रहे, जिन्होंने सभी को मौलिक कर्तव्यों के पालन की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, बल्कि देश की आन, बान और शान का प्रतीक है, जिसके प्रति सम्मान और गर्व हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने उपस्थित लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों, दुकानों और संस्थानों पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय एकता का संदेश देने की अपील की।कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन बंसल, जिला महामंत्री प्रदीप ऐरी, जिला प्रवक्ता जुगल गौड़, पवन मौर्य, विनोद वर्मा, राजपाल सिंह, विजय मेघवाल, राजीव वर्मा, आशु ग्रोवर, बृजलाल बंसल और मदन खादरिया सहित कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने तिरंगे के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए और इस अभियान को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया।चिकित्सालय की ओर से प्रभारी डॉ. कुलदीप, डॉ. रामप्रताप बरोला, डॉ. मुकेश छाबड़ा, नर्स निर्मला, बबीता, थैरेपिस्ट स्नेहा, रवि, पूजा, गगनदीप तथा अन्य समस्त प्राकृतिक चिकित्सालय स्टाफ ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर तिरंगा फहराकर सभी ने राष्ट्रगान गाया और देश की अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।डॉ. कुलदीप ने कहा कि “हर घर तिरंगा” अभियान न केवल देशभक्ति की भावना को मजबूत करता है, बल्कि यह हमें हमारे अधिकारों और कर्तव्यों की याद भी दिलाता है। वहीं डॉ. रामप्रताप बरोला ने कहा कि तिरंगे का सम्मान करना देश के प्रति सम्मान प्रकट करने के समान है।कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित लोगों द्वारा एक स्वर में “भारत माता की जय” के उदघोष के साथ हुआ।