राष्ट्रभक्त नागरिक तैयार करता है स्काउट – जयदीप

0
27

पं. श्रीराम वाजपेयी जयंती पर स्काउट्स ने किया पौधारोपण, स्काउट गाइड ने लगाए जिले में 30 हजार से अधिक पौधे

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में राज्य सरकार के हरियालो राजस्थान एवं भारत स्काउट गाइड के संस्थापक सदस्य पं. श्रीराम बाजपेयी जयंती अवसर पर संपूर्ण राजस्थान प्रदेश में एक साथ 11 बजे पौधारोपण किया गया। इसी कड़ी में झुंझुनूं जिले के सभी इको क्लब, विद्यालयों एवं स्काउट गाइड गतिविधि संचालित विद्यालय महाविद्यालय, स्थानीय संघों में पौधारोपण कर एक दिन में ही 30 हजार 680 पौधे लगाए गए। पौधारोपण कार्यक्रम अलसीसर में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह खीचड़, एसीबीईओ सुनिता यादव, चिड़ावा में सीबीईओ डॉ. उमादत्त झाझड़िया, उदयपुरवाटी, गुढ़ागौड़जी, नवलगढ़ में जिलाध्यक्ष स्काउट गंगाधर सिंह सुंडा एवं सीबीईओ आत्माराम के आतिथ्य में पौधारोपण किया गया तथा मंडावा, खेतड़ी, सूरजगढ़, पिलानी ब्लॉक मुख्यालय पर स्काउट गाइड सचिव एवं प्रभारी कमिश्नर के नेतृत्व में तथा ग्रुप स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र में सरपंच ग्राम पंचायत पंच सहित अनेक जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि पौधारोपण की इसी कड़ी में स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मुख्य आयुक्त जयदीप झाझड़िया के नेतृत्व में स्काउट गाइड्स कार्यालय में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जयदीप झाझड़िया ने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से सही मायने में राष्ट्र के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार किया जा रहे हैं। जो कि जरूरत पड़ने पर हर किसी की सहायता के लिए समाज में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करते हैं। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि पौधारोपण के लिए राजस्थान प्रदेश में स्काउट गाइड द्वारा चलाया गया। अभियान अपने आप में अनूठा है। इसके माध्यम से न केवल पर्यावरण संरक्षण होगा। बल्कि भावी पीढ़ी में पर्यावरण संरक्षण के प्रति सकारात्मक सोच विकसित होगी। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित सभी स्काउट गाइड्स रोवर्स रेंजर्स एवं यूनिट लीटर पदाधिकारी से आह्वान किया कि झुंझुनूं जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहे हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग एवं स्काउट गाइड के छात्र-छात्राएं अनवरत रूप से कार्य कर रहे हैं। इस दौरान सीओ गाइड सुभिता महला, एडल्ट रिसोर्स कमिश्नर प्रहलादराय जांगिड़, सेवानिवृत्ति एएसओसी मान महेंद्र सिंह भाटी, असिस्टेंट लीडर ट्रेनर अनिता कटेवा, रामदेवसिंह गढ़वाल, शिवप्रसाद वर्मा, विजय गर्वा एवं स्काउट मास्टर इंद्रराजसिंह, जयपाल रौनक वर्मा, दिनेश कुमार, विक्रम सिंह, अमरचंद, सुरेंद्र किरोड़ीवाल सहित सैंकड़ों स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर उपस्थित रहे।

भाजपा चूरू द्वारा तिरंगा यात्रा कार्यशाला | विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस | राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर आयोजन

सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि | वीर तेजाजी भवन, सैनिक बस्ती | पूर्व राज्यपाल और किसान नेता को याद किया

चूरू में परिवार कल्याण कार्यक्रम में सम्मान समारोह | Doctors & Health Workers Honoured | Churu News

Churu में Congress की बैठक | रफीक मंडेलिया ने BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप | कांग्रेस की बड़ी तैयारी

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का सादुलपुर में भव्य शुभारंभ | महिला वर्ग 14, 17, 19 वर्ष | MD भाटी स्कूल

1.5 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश | चूरू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Real Estate Fraud

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here