डिवोर्स की नौकरी हड़पने का नया तरीका, परीक्षा से पहले लेते हैं तलाक

0
148

तलाकशुदा कोटे से नौकरी लगने के बाद डिवोर्स कोटा समाप्त कर कर लेते हैं दुबारा शादी, तलाकशुदा की जगह नौकरी हड़पने वाले होंगे अब रडार पर, कर्मचारी चयन बोर्ड तैयार करेगा नया प्लान

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
परीक्षा के समय तलाक लेकर और नौकरी लगने के बाद दुबारा शादी करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जो तलाकशुदा कैटेगरी का फायदा उठाकर हकदार अभ्यर्थियों की नौकरी हड़प रहे हैं। इनके खिलाफ कठोर नियम व सख्त कार्रवाई के अभाव के चलते दिन-ब-दिन संख्या बढ़ती ही जा रही है। लेकिन अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड इस पर संज्ञान लेगा। जी हां, प्रतियोगी परीक्षाओं और अन्य भर्तियों में फर्जीवाड़ा कर नौकरी लगने की उम्मीद में बैठे अभ्यर्थी अब सावधान रहे। इसको लेकर अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड सख्त नजर आ रहा है। तलाकशुदा की जगह नौकरी हड़पने वालों के खिलाफ अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड सख्त हो गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने हमारे संवाददाता रणजीत गुर्जर कोहली को बातचीत के दौरान बताया कि पीड़ित तलाकशुदा कैटेगरी के असली हकदार का हक खानेवालों के खिलाफ अब कठोर कार्रवाई की जाएंगी। इसके लिए बोर्ड नया प्लान तैयार कर रहा है। जिसमें ऐसे अभ्यर्थी जो सिर्फ भर्ती परीक्षा के समय पति से तलाक लेकर नौकरी हासिल कर लेती हो या करना चाहती हो वे अब रडार पर रहेगी। बोर्ड अध्यक्ष ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा है कि वे भी ऐसे मामलों को ध्यान में रखते हुए शिकायत दर्ज कराएं।

फर्जी सर्टिफिकेट धारक पर होगी कार्रवाई

कर्मचारी चयन बोर्ड भर्तियों में होने वाले फर्जीवाड़े के खिलाफ कड़ा कदम उठा रहा है। कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि इन दिनों ऐसी शिकायतें सामने आ रही है। जिसमें ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में ना होते हुए भी कई अभ्यर्थी फर्जी तरीके से ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाकर उसका लाभ उठा रहे हैं। और इससे सही हकदारों का हक छीना जा रहा है। अध्यक्ष आलोक राज ने आमजन से इन सभी फर्जी ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट धारक अभ्यर्थियों को पकड़ने के लिए सुझाव मांगे हैं। इसके बाद प्लान तैयार कर कार्रवाई की जाएंगी।

डिवोर्स कोटे में सख्त नियमों की जरूरत

गौरतलब है कि कई विभागों में नौकरी के लिए तलाकशुदा कैटेगरी का फायदा उठाकर दुबारा शादी कर रहे हैं। जिनको लेकर सख्त नियमों की जरूरत है। चिकित्सा, आयुर्वेद विभाग समेत अन्य विभागों की भर्ती परीक्षाओं में ऐसे कई मामले भी संज्ञान में आ रहे है। जिसमें ऐसी तलाकशुदा महिला अभ्यर्थी नौकरी कर रही है जो भर्ती परीक्षा से पहले पति से तलाक लेकर तलाकशुदा कोटे से नौकरी पा लेती हैं और नौकरी लगने के दुबारा शादी कर लेती है। ऐसे लोगों के खिलाफ संबंधित विभाग और सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत है। अब ऐसे लोगों के खिलाफ चयन बोर्ड का नया प्लान कार्रवाई करेगा।

इनका कहना है कि…

“भर्तियों में फर्जीवाड़ा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा। फर्जी तरीके से तलाकशुदा कैटेगरी से नौकरी हड़पने वाले रडार पर हैं ऐसे लोगों के विरुद्ध चयन बोर्ड प्लान तैयार कर रहा हैं। उसके अनुसार जांच एजेंसी उस पर कठोर कार्रवाई करेगी।
— मेजर जनरल आलोक राज, अध्यक्ष, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड

भाजपा चूरू द्वारा तिरंगा यात्रा कार्यशाला | विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस | राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर आयोजन

सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि | वीर तेजाजी भवन, सैनिक बस्ती | पूर्व राज्यपाल और किसान नेता को याद किया

चूरू में परिवार कल्याण कार्यक्रम में सम्मान समारोह | Doctors & Health Workers Honoured | Churu News

Churu में Congress की बैठक | रफीक मंडेलिया ने BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप | कांग्रेस की बड़ी तैयारी

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का सादुलपुर में भव्य शुभारंभ | महिला वर्ग 14, 17, 19 वर्ष | MD भाटी स्कूल

1.5 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश | चूरू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Real Estate Fraud

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here