चूरू। जिला मुख्यालय स्थित उस्मानाबाद कॉलोनी में नव ज्ञान ज्योति सी. सै. स्कूल में रविवार को निदेषक अरशद खान का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में राज्य स्तर पर बेहतरीन स्कूल संचालन करने पर दिल्ली में नेशनल स्कूल अवार्ड से डायरेक्टर अरशद खान को सम्मानित किया गया। एसीएमएचओ डॉ. एहसान गौरी के मुख्य आतिथ्य में हुये समारोह में अरशद खान का माल्यार्पण कर व अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जाफर खान ने कहा कि यह चूरू जिले के लिये खुषी की बात है, कि एक संस्थान को इतनी बड़ी सफलता मिली है और ऐसी सफलता से अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेगी। इस दौरान यूसुफ गौरी, डॉ. शाहनवाज खान, डॉ. अख्तर खान, अध्यापक आवेश कुरैशी, अध्यापक अजीज खान, अध्यापक सतार खान, महबूब खान, सुलेमान मनिहार, नौशाद खान, मो. हुसैन खान, रेहान खान, मोनीश खान, अमन खान आदि उपस्थित थे।