महाविद्यालय में राखी मेकिंग कॉम्पीटीशन का किया आयोजन

0
73

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में एनएसएस की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में “एक राखी सैनिक के नाम“ थीम आधारित “राखी मेकिंग कॉम्पीटीशन“ का आयोजन किया गया। एनएसएस प्रभारी पिंकेश व अंजू सैनी की देख-रेख में कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। जिसमें स्वयंसेविकाओं ने देशभक्ति व सैनिकों के प्रति सम्मान की भावना से प्रेरित होकर एक से बढ़कर एक सुंदर राखियां बनाई। निर्णायक मंडल द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान पुत्री अब्दुल रहमान एवं ग्रुप, द्वितीय स्थान एकता पुत्री राजेश कुमार एवं ग्रुप तथा तृतीय स्थान खुशी बोयल पुत्री सुरेश कुमार को दिया गया। संस्था सचिव, महाविद्यालय प्राचार्या व एनएसएस प्रभारी ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने सभी को रक्षाबंधन की बधाई दी और छात्राओं को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया एवं छात्राओं को बताया कि जिस प्रकार राखी बांधने पर भाई बहिन को आजीवन रक्षा का वचन देता है। उसी प्रकार देश के सैनिक दिन-रात, सर्दी-गर्मी, हर मौसम व हर परिस्थिति में सरहद पर तैनात रहकर देश व देशवासियों की रक्षा करते हैं। इसलिए हमें सैनिकों प्रति पूर्ण निष्ठा व सम्मान का भाव रखना चाहिए। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुमन जानूं ने सभी को रक्षाबंधन की बधाई दी और इस त्योहार के महत्त्व के विषय में विस्तृत जानकारी दी साथ ही बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों का उद्देश्य वर्तमान की युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम की भावना को बढ़ावा देना तथा राखी के माध्यम से सैनिकों के प्रति मान-सम्मान प्रकट करना है। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य व छात्राएं उपस्थित रही।

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का सादुलपुर में भव्य शुभारंभ | महिला वर्ग 14, 17, 19 वर्ष | MD भाटी स्कूल

शिक्षकों का ज़बरदस्त प्रदर्शन | स्थानांतरण और पदोन्नति की मांग | को 16 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा | Churu News

1.5 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश | चूरू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Real Estate Fraud

चूरू बना अंगदान अभियान में प्रदेश का हीरो | 6000+ रजिस्ट्रेशन | Dr.Pukar | Organ Donation Awareness

प्रेसवार्ता में विधायक हरलाल सहारण ने शहर के चहुमुखी विकास के लिए प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी

Churu के Taekwondo खिलाड़ियों को South Korea से Black Belt मान्यता | 7 साल का खिलाड़ी बना प्रेरणा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here