झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सेठ नेतराम मघराज टीबड़ेवाला राजकीय महिला महाविद्यालय में सार्वजनिक निर्माण विभाग व राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में सुरक्षित सड़क मार्ग अभियान के अंतर्गत प्राचार्य प्रोफेसर रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सार्वजनिक निर्माण विभाग की मुख्य अभियंता केसर जाटव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंंसेवकों व एनसीसी कैडेट्स को चयनित शहरी सड़क मार्ग के रखरखाव की देखरेख निर्धारित चेकलिस्ट के आठ बिंदुओं के अनुरूप प्रशिक्षण दिया। सहायक अभियंता रविता पूनियां व मितिक्षा वर्मा ने ट्रैफिक सिग्नल, यातायात के नियमों, जेबरा क्रॉसिंग और स्पीड ब्रेकर की जानकारी दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ. शशिप्रकाश, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी जगदीश कुमार, कल्पना जानूं, सुनिता बाबल, सह आचार्य डॉ. अभिलाषा आबूसरिया, किशोरकुमार, डॉ. रघुराज सिंगोदिया, डॉ. प्रीतमसिंह, डॉ. पूनम चावला, डॉ. नाथूलाल, रोहिताश्वकुमार, डॉ. सुरेंद्र कुमार, सुनिता थालौर, शौर्य बुरी, जयप्रकाश, पंकज पारीक व आशीष गर्ग समस्त संकाय उपस्थित रहे।