योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सब जूनियर अंडर-13 बॉयज डबल्स टूर्नामेंट बैडमिंटन प्रतियोगिता
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
झुंझुनूं एकेडमी सीबीएसई के होनहार बेहतरीन परीक्षा परिणाम देने के साथ-साथ स्पोर्ट्स में भी कीर्तिमानों की झड़ी लगा रहे हैं। आज एक और बड़ी उपलब्धि अर्जित कर झुंझुनूं एकेडमी ने स्पोर्ट्स में कीर्तिमान रचा है। जानकारी देते हुए बैडमिंटन कोच नितेश वर्मा ने बताया कि बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित अंडर-13 छात्र-छात्रा वर्ग के नेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का दो से सात अगस्त तक मुंबई में हुआ। झुंझुनूं एकेडमी छात्रावास के लोकेश गुर्जर और आनंद मदेरणा की जोड़ी ने अंडर-13 बॉयज डबल्स टूर्नामेंट में सिल्वर मैडल तथा आनंद मदेरणा ने अंडर-13 बॉयज सिंगल टूर्नामेंट में भी ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया। स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन विद्यार्थियों ने पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स में भी कीर्तिमान रचकर स्कूल व अपने माता-पिता तथा परिवार का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि ये दोनों खिलाड़ी झुंझुनूं एकेडमी छात्रावास से हैं तथा झुंझुनूं एकेडमी में उपलब्ध सभी प्रकार के अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स संसाधन व बेहतरीन प्रशिक्षकों की वजह से यहां के छात्र-छात्राएं हर वर्ग के खेलों में जीत रहे हैं। यह सब के लिए गर्व एवं गौरव का विषय है। इस अवसर पर झुंझुनूं एकेडमी चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी व गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, स्कूल प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा, उप प्राचार्या सरोज सिंह, हैड मिस्ट्रेस उमा शर्मा, एडमिशन डायरेक्टर श्यामसुंदर शर्मा, प्रशासक कमलेश कुलहरि, हैड कोच अमित कुमार तथा कोच राजेश शर्मा व स्टाफ सदस्यों ने छात्र लोकेश गुर्जर व आनंद मदेरणा को बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।