कृष्णा त्रिपाठी व अमन ने जीते गोल्ड एवं प्रिंस थालौर व अवनि ने जीते सिल्वर मैडल, चारों खिलाड़ियों ने किया नेशनल के लिए क्वालिफाई, सितंबर में उत्तर प्रदेश में खेलेंगे नेशनल
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सीबीएसई वेस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में झुंझुनूं एकेडमी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर दो गोल्ड व दो सिल्वर सहित कुल चार मैडल जीते हैं। जानकारी देते हुए ताइक्वांडो कोच राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि अहमदाबाद, गुजरात में तीन से छह अगस्त तक आयोजित सीबीएसई वेस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में झुंझुनूं एकेडमी के छात्र कृष्णा त्रिपाठी ने अंडर-19 में 73 से 78 किग्रा. भार वर्ग में गोल्ड मैडल, अंडर-17 में 59 से 63 किग्रा. भार वर्ग में अमन ने गोल्ड मैडल, अंडर-19 में 78 किग्रा. भार वर्ग में प्रिंस थालौर ने सिल्वर मैडल तथा अंडर-19 में 68 किग्रा. भार वर्ग में अवनि ने सिल्वर मैडल जीतकर जिले व स्कूल का नाम गौरवान्वित किया है। इस चैंपियनशिप में राजस्थान, गुजरात व मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। कोच ने कहा कि कृष्णा त्रिपाठी ताइक्वांडो में शुरू से ही शानदार प्रदर्शन कर रहा है। वर्ष 2024 में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के अंडर 19 में 63 से 68 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मैडल जीतकर कृष्णा त्रिपाठी ने राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया। साथ ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीता। वहीं वर्ष 2024 में गुजरात के गांधीनगर में आयोजित सीबीएसई वेस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अंडर 19 में 68 किग्रा भार वर्ग में ब्रॉन्ज मैडल जीता। कृष्णा त्रिपाठी व अमन फरवरी 2025 में दुबई में आयोजित फुजेरा कप में भी खेल चुके है। अमन और अवनि भी जोनल व नेशनल चैंपियनशिप पहले भी खेल चुके हैं। झुंझुनूं एकेडमी चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि झुंझुनूं एकेडमी स्कूल के खिलाड़ी हर जगह खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं तथा हर खेल प्रतियोगिता में अपना परचम फहरा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बेहतरीन बोर्ड परीक्षा परिणाम के साथ—साथ स्कूल के खिलाड़ी खेलों के विभिन्न वर्गों में मैडल जीतकर अपने माता-पिता, परिवार एवं जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी ने भी सभी खिलाड़ियों को बधाई दी एवं कहा कि वेस्ट जोन में सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा है। हमें पूरी उम्मीद है कि आगामी सितम्बर में उत्तर प्रदेश के इटावा में आयोजित होने वाली नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में यह सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीतेंगे। इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, डायरेक्टर गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, स्कूल प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा, उप प्राचार्या सरोज सिंह, हैड मिस्ट्रेस उमा शर्मा, एडमिशन डायरेक्टर श्यामसुंदर शर्मा तथा प्रशासक कमलेश कुलहरि ने सभी खिलाड़ियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।