महाराजा अग्रसेन शिक्षा एवं जन कल्याण ट्रस्ट का वार्षिक अधिवेशन होगा, तैयारियों को लेकर हुई बैठक

0
34

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महाराजा अग्रसेन शिक्षा एवं जन कल्याण ट्रस्ट झुंझुनूं की कार्यकारिणी सभा का आयोजन चूणा चौक राणी सती रोड स्थित आदर्श बाल निकेतन सीनियर सैकंडरी स्कूल में मैनेजिंग ट्रस्टी जयपुर निवासी राधेश्याम ढंढ़ारिया की अध्यक्षता में किया गया। गत सभा की कार्यवाई का विवरण सचिव एडवोकेट श्रवण केजड़ीवाल ने पढ़ कर सुनाया। जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। सभी का शब्दों से स्वागत अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता भोड़कीवाला द्वारा किया गया। आय व्यय का विवरण कोषाध्यक्ष निर्मल मोदी ने प्रस्तुत किया। सभा में उपस्थित मैनेजिंग ट्रस्टी जयपुर निवासी राधेश्याम ढंढ़ारिया, अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता भोड़कीवाला, सचिव एडवोकेट श्रवण केजड़ीवाल, कोषाध्यक्ष निर्मल मोदी, प्रोफेसर केएम मोदी चिड़ावा, डॉ. डीएन तुलस्यान, रघुनाथप्रसाद पोद्दार, संतोष हाकिम मलसीसर, रतन लाठ मलसीसर, मनोज गुप्ता सिंघाना, रमेश बाछुका चिड़ावा, नवलकिशोर गोयल सुलताना, मनोज डाबरीवाल पिलानी, सुरेश शाह सूरजगढ, रामस्वरूप देवड़ा मंडावा, राजीव क्याल बिसाऊ, सुरेश कानोडिया खेतड़ी, सुशील रूंगटा मंड्रेला, रमेश सर्राफ धमोरा सहित अन्य जन ने संस्था की ओर से आगामी दिनों में किए जाने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की एवं सर्वसम्मति से ट्रस्ट का वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह 28 सितंबर को झुंझुनूं में आयोजित किए जाने का निर्णय किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम का चीफ एडवाइजर प्रो. केएम मोदी चिड़ावा, संयोजक डॉ. डीएन तुलस्यान एवं सह संयोजक रघुनाथप्रसाद पोद्दार को बनाया गया। सम्मान समारोह में जिलेभर के वे छात्र छात्राएं, जिन्होंने एक जनवरी 2024 से अब तक वर्ष 2025 तक में कॉलेज स्तर पर बीकॉम, एमकॉम, बीएससी इत्यादि में 75 प्रतिशत (कला संकाय में 70 प्रतिशत) या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं एवं इसके अतिरिक्त प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त करने वाले सीए, एमबीए, एलएलबी, इंजीनियरिंग, डॉक्टरी डिग्री प्राप्त करने सहित अन्य प्रोफेशनल डिग्री होल्डर्स व आईएएस, आईपीएस, आरएएस, आरजेएस आदि में सफलता प्राप्त करने पर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए 15 सितंबर तक संबंधित छात्र छात्राएं अपनी मार्कशीट या डिग्री की फोटो कॉपी आधार कार्ड व मोबाइल नंबर के साथ संयोजकों को जमा करवा सकते हैं। रविवार 28 सितंबर को आयोजित होने वाले अधिवेशन एवं सम्मान समारोह की व्यवस्थाओं के लिए विस्तृत कमेटियों का गठन भी किया गया। सभा समाप्ति के पश्चात आदर्श बाल निकेतन स्कूल में स्थापित सरस्वती प्रतिमा पर उपस्थित सभी ट्रस्टी एवं सदस्यों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का सादुलपुर में भव्य शुभारंभ | महिला वर्ग 14, 17, 19 वर्ष | MD भाटी स्कूल

शिक्षकों का ज़बरदस्त प्रदर्शन | स्थानांतरण और पदोन्नति की मांग | को 16 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा | Churu News

1.5 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश | चूरू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Real Estate Fraud

चूरू बना अंगदान अभियान में प्रदेश का हीरो | 6000+ रजिस्ट्रेशन | Dr.Pukar | Organ Donation Awareness

प्रेसवार्ता में विधायक हरलाल सहारण ने शहर के चहुमुखी विकास के लिए प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी

Churu के Taekwondo खिलाड़ियों को South Korea से Black Belt मान्यता | 7 साल का खिलाड़ी बना प्रेरणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here