चूरू। सेठ जयदयालजी गोयन्का द्वारा स्थापित, स्वामी रामसुखदास महाराज द्वारा सिंचित, गीताप्रेस गोरखपुर द्वारा संचालित ऋषिकुलब्रह्मचर्याश्रम महाविद्यालय में गुरूवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आश्रम के आचार्य, कर्मचारी व अतिथियों सहित ब्रह्मचारियों ने सामूहिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। इस अभियान के अंतर्गत ब्रह्मचारियों ने बढ़-चढकर भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सहित समस्त आचार्य, कर्मचारी उपस्थित थे। व्यवस्थापक ईश्वर सिंह राठौड़ ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।