स्वर्णकार सभा के प्रधान बने मुरलीधर सोनी

0
69

स्वर्णकार सभा की बैठक में सर्व समिति से चुना गया प्रधान

हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा

स्वर्णकार सभा हनुमानगढ़ टाउन की बैठक बुधवार को हनुमानगढ़ टाउन की सोनी मार्केट में आयोजित की गई। बैठक में समाज के वरिष्ठ जनों ने सामाजिक कार्य संबंधित विचार से चर्चा की और वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रधान के चयन का प्रस्ताव रखा। इससे पूर्व पूर्व प्रधान प्रमोद सोनी ने अपना कार्यकाल पूर्ण होने पर अपना इस्तीफा दिया। जयभगवान सोनी द्वारा प्रधान के चयन के लिए मुरलीधर सोनी के नाम का प्रस्ताव रखा गया जिसको सर्व सम्मति से पारित किया गया। अनुमोदन करते हुए मुरलीधर सोनी (जंगलवा) को प्रधान के दायित्व की घोषणा की गई। इस दौरान समाज के वरिष्ठ जन जगदीश धुपड, डॉ रामचंद्र ,राजेश धुपड, भागीरथ सहदेव, ओम धुपड, सुशील कुकरा, अरविंद कुकरा, दर्शन जोड़ा, ओमप्रकाश, कैलाश, महेश, कवर सैन भामा, रवींद्र, सीताराम, प्रेम, रामस्वरूप, जैकी, जगदीश कुकरा, सुभाष व स्वर्णकार समाज के सैंकड़ों बंधुओं ने भागीदारी निभाई। ध्यान रहे कि ट्रांसपोर्ट व्यवसायी मुरलीधर सोनी हनुमानगढ़ भाजपा के जिला मंत्री भी है।

चूरू बना अंगदान अभियान में प्रदेश का हीरो | 6000+ रजिस्ट्रेशन | Dr.Pukar | Organ Donation Awareness

प्रेसवार्ता में विधायक हरलाल सहारण ने शहर के चहुमुखी विकास के लिए प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी

Churu के Taekwondo खिलाड़ियों को South Korea से Black Belt मान्यता | 7 साल का खिलाड़ी बना प्रेरणा

चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here