कार्यक्रम में परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव ने की शिरकत
हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा
7एसटीजी, डबलीराठान स्थित ’गुड डे डिफेंस स्कूल’ में दिनांक – 5 अगस्त (मंगलवार) को गुड डे डिफेंस सैनिक स्कूल ’ सभागार ’ में ’मोटिवेशनल स्पीच कार्यक्रम’ का आयोजन हर्षोउल्लास से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता सूबेदार मेंजर (ओनेनरी कैप्टन) परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव रहें। कैप्टन यादव कारगील युद्ध में घातक प्लाटून का हिस्सा रहें थे। ’मोटिवेशनल स्पीच कार्यक्रम’ के अवसर पर योगेंद्र सिंह यादव ने अपने व्याख्यान में छात्र/छात्राओं को आर्मी की कार्य प्रणाली की जानकारी प्रदान कर आत्म नियंत्रण, कठिन परिश्रम, लक्ष्य केंद्रित अध्ययन एवं अनुशासित जीवन शैली अपनाने पर बल दिया उन्होंने कहा कि जीवन में किसी भी कार्य की सफलता के लिए प्रतिबद्धता होनी बेहद आवश्यक है। मैंने जीवन में जो भी सफलता प्राप्त की वह प्रतिबद्धता(कमिटमेंट) से हासिल की। कैप्टन योगेंद्र यादव ने बच्चों को बताया की उन्होंने साढे़ सोलह वर्ष की उम्र में आर्मी जोइन की और मात्र 19 वर्ष की उम्र में परमवीर चक्र प्राप्त किया।घुसपैठियों ने उन्हें 17 गोली मारी बावजूद इसके भी हौंसला ना खोकर कैप्टन यादव ने 5 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया। ये सब उन्होंने खुद से कमिटमेंट कर किया। उक्त अवसर पर गुरू गोबिंद सिंह चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा, विद्यालय के चेयर पर्सन दिनेश जुनेजा, डायरेक्टर एल.पी.जैन, एकेडमिक डायरेक्टर पंकज उप्पल, प्रशासक अनुराग छाबड़ा , प्राचार्या पी.अंतोणियम्माल एवं समस्त स्टॉफ सदस्य, छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।