बिरला शिक्षण संस्थान में मेजर जनरल रिटायर्ड एसएस नायर के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण

0
40

बिरला बालिका विद्यापीठ परिसर में वृक्षारोपण कर समाज में जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया; मेजर जनरल नायर ने पौधारोपण के महत्व पर जोर दिया।

पिलानी।बिरला शिक्षण संस्थान की तरफ से मेजर जनरल रिटायर्ड एसएस नायर निदेशक बिरला शिक्षण संस्थान के मुख्य आतिथ्य में बिरला बालिका विद्यापीठ के बाहरी परिसीमन क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पेड़ लगा कर समाज मे एक नया संदेश दिया। ताकि सभी लोग समाज में अधिक से अधिक पौधारोपण कर समाजहित के कार्य करें। मेजर जनरल रिटायर्ड एसएस नायर ने बताया कि हर वर्ष बिरला शिक्षण संस्थान की द्वारा ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाने का लक्ष्य होता है। उन्होंने बताया कि धरती पर पेड़ों और पौधों के अस्तित्व के बिना मनुष्य और जानवरों की अन्य प्रजातियों का अस्तित्व संभव नहीं है। यही कारण है कि पेड़ों को काटने की निंदा की जाती है और सरकार ने अधिक से अधिक पेड़ों को लगाने के लिए प्रोत्साहित करती है। उन्होंने बताया कि हर के व्यक्ति को अपने जीवन में पौधारोपण कर मानवजाति का संरक्षण करना चाहिए। पेड़ लगाने से आस—पास के वातावरण शुद्ध होना, ऑक्सिजन का मिलना, हानिकारक गैसों से बचाव और जल प्रदूषण से मुक्ति मिलती है। इसलिए पौधारोपण कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर जीएस गिल, कपिल शर्मा, डॉ. मनोज जांगिड़, चंद्रशेखर राठौड़, अनिल जोशी, सीमा सिन्हा, विक्रमजीत सिंह, सुरेशचंद सैनी, शिवराज सिंह रावत आदि उपस्थित थे।

चूरू बना अंगदान अभियान में प्रदेश का हीरो | 6000+ रजिस्ट्रेशन | Dr.Pukar | Organ Donation Awareness

प्रेसवार्ता में विधायक हरलाल सहारण ने शहर के चहुमुखी विकास के लिए प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी

Churu के Taekwondo खिलाड़ियों को South Korea से Black Belt मान्यता | 7 साल का खिलाड़ी बना प्रेरणा

चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here