कासिमपुरा के राजकीय विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को वितरित किए गए बैग; शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की सराहनीय पहल
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक उदयपुरवाटी की ओर से प्रबंधक संग्राम सिंह शेखावत ने सामाजिक जिम्मेदारी के तहत स्वतंत्रता सैनानी श्री रिछपाल राम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कासिमपुरा में कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रेरक माया राठौड़ एवं संस्था प्रधान मुकेश कुमार ने बैंक की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति उत्साह और लगन में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि इस तरह की सामाजिक गतिविधियां न केवल बच्चों की जरूरतें पूरी करती हैं। बल्कि शिक्षा के महत्व को भी मजबूत करती हैं। विद्यालय परिवार और ग्रामीणजनों ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सहयोग से ग्रामीण शिक्षा स्तर में सुधार होगा।