34वें वार्षिक कार्यक्रम में शिवभक्त मण्डल ने किया भगवान शिव का बर्फ से श्रृंगार, समाज सेवा व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को किया गया सम्मानित
चूरू।शिवभक्त मंडल के तत्वावधान में चूरू के मोचीवाड़ा स्थित प्राचीन पंचमुखी बालाजी मंदिर में 34वां वार्षिक धार्मिक एवं सम्मान समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर भगवान शिव का रंगीन बर्फ की सिल्लियों से अलौकिक श्रृंगार किया गया, जिसने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। महाकाल की भव्य झांकी को देखने के लिए मध्य रात्रि तक मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई, जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी योगेश गौड़ ने की और संचालन गुरुदास भारती ने किया। रात्रि में हुई शिव आरती के साथ समारोह का समापन हुआ। इस अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को भी आगे बढ़ाते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।समारोह के दौरान शिवभक्त मंडल द्वारा चूरू शहर के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली विभूतियों का सम्मान किया गया।
सम्मानित होने वालों में प्रमुख नाम शामिल हैं:
— संगीत क्षेत्र: डॉ. श्यामसुंदर शर्मा
— चिकित्सा क्षेत्र: डॉ. प्रमोद बाजोरिया, डॉ. सुरेंद्र शर्मा, डॉ. नितेश तोषाण
— सामाजिक सेवा: पंडित महेश बावलिया, के.पी. जोशी, एडवोकेट पवन शर्मा, सुरेश गोटेवाला, रविन्द्र शर्मा, जगदीश सर्राफ, सुशील बजाज, नारायण शर्मा, शिवकुमार गोयन्का, योगेश मोदी, एडवोकेट हनुमान स्वामी, दिनेश तोषाण, महेश चोटिया, ओमप्रकाश जांगिड़, मनेज जांगिड़, महेन्द्र सुन्दरिया, रवि दाधीच, गौरीशंकर बाबू पाटील, दुर्गादत्त हारित।
इस मौके पर वरिष्ठ संगीतकार डॉ. श्यामसुंदर शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है।मंगलाचरण पंडित अमित हारीत ने किया, चारवी बजाज और दिशा शर्मा ने अतिथियों का तिलक वंदन किया, वहीं रिद्धि और राशिका सरोठिया ने शिव स्तुति प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन रवि दाधीच ने किया और आभार पवन शर्मा ने प्रकट किया।इस मौके पर रतन बजाज, शरद बजाज, महेश मिश्रा, गुरुदास भारती, विक्रम सिंह चौहान, राकेश औझा, संगीता बजाज, मुरारी सरावगी, राजीव काछवाल, विपिन सरावगी, सुरेश सर्राफ, राजीव बहड़, अभिषेक बजाज, श्रवण बजाज, हरिमोहन दाधीच, नितेश जोशी सहित शहर की अनेक प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं।