कोलसिया।बुगाला गांव में बावलिया बाबा सेवा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को 13वीं पदयात्रा निकाली गई। मंदिर पुजारी पंडित गोपालदास ने पूजा अर्चना की। जगदीश प्रसाद सैनी के नेतृत्व में जाने वाली पदयात्रा को पंसस ओमप्रकाश बुगालिया व किसान नेता सुभाष बुगालिया ने रवाना किया। डीजे की धुन पर नाचते गाते व जयकरों के साथ रवाना हुए। पदयात्रा में पवनसिंह, विनोद कुमार, मोतीलाल सैनी, महेंद्र जंगिड़, शीशराम बुगालिया, सुमेर सैनी, किशोर कुमार सहित अनेक महिलाएं भी शामिल हैं।