काया हॉस्पिटल में 100वीं सुरक्षित डिलीवरी पर मनाई गई खुशी

0
36

डॉ. गुलशन बानो की टीम ने केक काटकर मनाया जश्न, सभी माताएं और नवजात शिशु स्वस्थ

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय के इंदिरा नगर स्थित काया हॉस्पिटल में 100वें सुरक्षित प्रसव होने के बाद मंगलवार को केक काट कर खुशियां मनाई गई। अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. गुलशन बानो ने बताया कि आज का दिन मेरे और मेरी टीम के लिए खास और खुशी का दिन है कि मैंने काया हॉस्पिटल में 100वीं सुरक्षित डिलीवरी कराई है। सभी बच्चे और मां स्वस्थ हैं। मैं इन सभी गर्भवती महिलाओं उनके परिवार जनों परिजनों का आभार प्रकट करती हूं। जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। उन्होंने बताया कि मेरे लिए संख्या से ज्यादा काम की गुणवत्ता ज्यादा महत्वपूर्ण है। ज्यादा प्रसव कराने के साथ ज्यादा से ज्यादा प्रसूताओं का सेटिस्फेक्शन हासिल करना मेरा मकसद है। गर्भावस्था में सबसे ज्यादा सहर्ष परामर्श और देखभाल की आवश्यकता होती है। मैं मेरे पेशेंट के हर वक्त मेनुवली, कॉल पर उपलब्ध रहती हूं तभी मेरे यहां डिलीवरी करवाने वालें परिवारों में मेरी सेवाओं की संतुष्टि सर्वाधिक है। इस अवसर पर अस्पताल के हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप बेनीवाल सहित सम्पूर्ण स्टॉफ मौजूद रहा।

चूरू बना अंगदान अभियान में प्रदेश का हीरो | 6000+ रजिस्ट्रेशन | Dr.Pukar | Organ Donation Awareness

प्रेसवार्ता में विधायक हरलाल सहारण ने शहर के चहुमुखी विकास के लिए प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी

Churu के Taekwondo खिलाड़ियों को South Korea से Black Belt मान्यता | 7 साल का खिलाड़ी बना प्रेरणा

चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here