स्मार्ट मीटर के विरोध में 20 अगस्त को जिलेभर के तमाम शहर व कस्बे रहेंगे बंद

0
57

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मंगलवार को जिलेभर के जनप्रतिनिधियों की मीटिंग शकुंतला यादव की अध्यक्षता में सुलताना कस्बे में हुई। मीटिंग में जिला परिषद सदस्य पंकज धनखड़, पंचायत समिति सदस्य उम्मेद सिंह धनखड़, सुमेर सिंह पीटीआई, राजा पूनियां सुलताना, सिंघाना ब्लॉक सरपंच संघ के अध्यक्ष मानसिंह सहारण, ढांढोत सरपंच रामकिशन, सूरजगढ़ पंचायत समिति सदस्य रामावतार धोलिया, राजेश गोदारा, राजेंद्र महावर पिलानी, झुंझुनूं से राजेंद्र फौजी, विजेंद्र मील, पंकज गुर्जर, मलसीसर ब्लॉक से महिपाल पूनियां, उदयपुरवाटी ब्लॉक से विजयपाल भाटीवाड़, नवलगढ़ ब्लॉक से कैलाश यादव और रामकरण सरपंच, नरेश सरपंच, उम्मेद सिंह बराला सरपंच, रामनिवास सरपंच, मोहर सिंह, सुरेश महला, सुशील पायल, इंद्राज चारावास, अभयसिंह चनाना, मुकेश झाझड़िया महरमपुर, बरकत सरपंच इस्लामपुर, राजेंद्र झाझड़िया, संदीप राव पदमपुरा, असलम पार्षद, सुनिल जानूं भामरवासी, वीरेंद्र डारा किशोरपुरा, जाकिर सुलताना, हसन अली, नवाब अली जिंद, सहीराम नेता सहित बड़ी संख्या में जिले भर के वर्तमान व पूर्वजन प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन जय सिंह गुर्जर ने किया। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने स्मार्ट मीटर से बिजली उपभोक्ताओं के सामने आने वाले संकट को विस्तार से समझाया सरकार कंपनियों के दबाव में काम कर रही है। आम बिजली उपभोक्ताओं को लूटना चाहती है। इस लूट के विरोध में सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि 20 अगस्त को पूरे जिले भर के सभी शहर व कस्बे पूर्णतया बंद रहेंगे। इसकी तैयारी के लिए सभी जीएसएस पर कमेटियों का गठन किया जाएगा।

चूरू बना अंगदान अभियान में प्रदेश का हीरो | 6000+ रजिस्ट्रेशन | Dr.Pukar | Organ Donation Awareness

प्रेसवार्ता में विधायक हरलाल सहारण ने शहर के चहुमुखी विकास के लिए प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी

Churu के Taekwondo खिलाड़ियों को South Korea से Black Belt मान्यता | 7 साल का खिलाड़ी बना प्रेरणा

चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here