झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
बाकरा रोड अंबेडकर नगर स्थित जीबी मोदी विद्या मंदिर में सावन महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के सचिव श्रवण कुमार केजड़ीवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं जिसमें एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, म्यूजिकल चेयर, सुनो और जीतो, मेमोरी गेम्स, रिंग गेम्स, बिंदी चिपकाओ, हाऊजी और लक्की ड्रा आदि का आयोजन किया गया। विद्यालय की छात्राओं व सभी अभिभावकों द्वारा नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। इसके साथ-साथ विभिन्न वस्तुओं व मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं की स्टॉल लगाई गई। जिसमें अपने बच्चों के साथ अभिभावकों व अध्यापक अध्यापिकाओं ने भी इस महोत्सव का आनंद लिया। खेल व नृत्य प्रतियोगिताओं में विजयी रहे प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी अनिता बंसल ने सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।