प्रशासनिक निरीक्षण के बावजूद कार्रवाई नहीं, ग्रामीणों में आक्रोश
हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा
जिले के चक 14 एसएलडब्ल्यू में भारी बरसात के बाद बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। चक 8, 9, 11 व 12 एसएलडब्ल्यू से खेतों के रास्ते बहकर आया पानी जब चक 14 एसएलडब्ल्यू पहुंचा तो आगे की निकासी पर अवरोध बन चुका अवैध बंधा ग्रामीणों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया। यह अवैध बंधा चाहरों की ढाणी के कुछ लोगों द्वारा सरकारी रास्ते पर बनवाया गया है ताकि उनकी फसलें सुरक्षित रह सकें, लेकिन इसकी वजह से चक 14 एसएलडब्ल्यू के खेतों और ढाणियों में 5 फीट तक पानी भर गया है।इस जलभराव के कारण कई कच्चे मकान गिर गए हैं और आसपास के घरों में पानी घुसने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि बाढ़ जैसी आपदा की स्थिति बन गई है। लंबे समय से पानी जमा रहने के कारण बदबू फैल रही है और मच्छरों व अन्य रोग फैलाने वाले जीवों के बढ़ने से महामारी का खतरा भी मंडराने लगा है।ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर कई बार प्रशासन को अवगत कराया, जिस पर तहसीलदार व उपखंड अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण भी किया। परंतु, ग्रामीणों का आरोप है कि राजनीतिक दबाव के चलते अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है।ग्रामीणों ने जिला कलक्टर से गुहार लगाई है कि वे मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल चाहरों की ढाणी के पास बनाए गए इस अवैध बंधे को हटवाएं ताकि पानी की निकासी हो सके और क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके। ग्रामीणों ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि समय रहते समाधान नहीं हुआ तो पानी से होने वाले जान-माल के नुकसान की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।चक 14 एसएलडब्ल्यू के निवासियों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा है कि अब सहनशक्ति की सीमा पार हो चुकी है और यदि जल्द राहत नहीं मिली तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर भगवत सिंह, बलराज सिंह, सर्वजीत सिंह ,जसपाल सिंह, दर्शन सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।














